
गुरूग्राम में सदियों पुराने माँ शीलता के दरबार में नवरात्रो के पहले दिन भक्तो का तांता देखने को मिल रहा है. दूर दराज से भक्त आकर माँ शीतला का दर्शन कर रहे है. माँ के पहले स्वरूप मा शैलपुत्री की पूजा कर रहे है.

ये मंदिर सदियों पुराण मंदिर है. बताया जाता है की महाभारत काल के समय में इस मंदिर का निर्माण किया गया था. माता शीतला के दर्शन के लिए आज माता के दरबार में बड़ी संख्या में लोग पहुँच रहे है.

गुरुग्राम गांव के रहने वाले दादा सिन्धा को स्वपन में देवी ने दर्शन देते हुए कहा था की मेरी मूर्ति की स्थापना करो ,जो की पिंचोंकरा वाले झोड़ में दबी हुई है.

इसके के बाद माँ की मूर्ति की स्थापना हुई. मान्यता है कि माँ के दरबार में जो भी भक्त हाजरी लगता है, माँ उनकी मनोकामना जरूर पूरी करती है.

नवरात्र के पहले दिन माता के दरबार को पूरी तरह फूलों से सजाया गया है. माता के जयकारों से पूरा मंदिर प्रांगण गुंजा उठा है.

चैत्र मास की शुक्ल पक्ष तिथि को पहले नवरात्र की शुरुवात होती है। इसी दिन माता शैलपुत्री की पूजा अर्चना की जाती है. माता के व्रत शुरू होते है तो आज के ही दिन कलश स्थापना भी की जाती है.
Published at : 30 Mar 2025 01:54 PM (IST)
ऐस्ट्रो फोटो गैलरी
ऐस्ट्रो वेब स्टोरीज
Read More at www.abplive.com