मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए आईपीएल में केवल साल बदला. लेकिन, सब कुछ पिछले साल के जैसा ही है.18वें सीजन में लगातार दूसरे मुकाबले में हार मिली. एमआई अभी भी अपना जीत का खाता नहीं खोल पाई है. वहीं शनिवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई की बल्लेबाजी बुरी तरह से बिखर गई और टीम को 36 रनों से हार का सामना किया. अगर, टीम के 5 बड़े खिलाड़ियों ने बड़ी जिम्मेदारी ली होती को इस हार को जीत में तब्दील किया जा सकता था. आइए आपको विस्तार से बताते हैं उन प्लेयर्स के बारे में…
1. रोहित शर्मा

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ में इसलिए रिटेन किया था कि वह टीम को एक मजबूत और आक्रामक शुरुआत दिलाए. लेकिन, उनकी खराब फॉर्म टीम पर बोझ सी बन गई है. गुजरात के खिलाफ पारी की शुरुआत करने हिटमैन 4 गेंदों में 8 रन बनाकर सस्ते में आउट हो. जिसकी वजह से नीचले क्रम के बल्लेबाजों पर दबाब बढ़ गया और मुंबई 196 को चेज करने में चूक गई. अगर, रोहित ने बड़े शॉट्स खेले होते इस, लक्ष्य के आस-पास पहुंचा जा सकता था.
2. हार्दिक पांड्या
कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) पहले मैच में स्लो ऑवर नेट रन रेट की वजह से टीम का हिस्सा नहीं बन सके और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में हार मिली. वहीं दूसरे मैच में कप्तानी के लिए हार्दिक पांड्या भी कोई छाप नहीं छोड़ पाए. उन्होंने साधारण कप्तानी करते हुए गुजरात की टीम को खुलकर रन बनाने मौक दिया. वह गेंदबाजों को सही ढंग से इस्तेमाल नहीं कर सके. वहीं दूसरी ओर बल्लेबाजी में 64 के स्ट्राइक रेट 17 गेंदों में 11 बनाए. अगर, पांड्या ने अपने रोल को समझते हुए फीनिशर की भूमिका निभाई होती तो मैच का परिणाम मुंबई के पक्ष में भी जा सकता था.
3. तिलक वर्मा
बाएं हाथ के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा (Tilak Varma) बल्लेबाजी करते हुए अच्छी लय मे दिख रहे थे. उनके बल्ले पर गेंद अच्छी तरह से आ रही थी. जब वह खेल रहे थे तो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के फैंस को उम्मीद थी मैच को अपने पाले में लाया जा सकता है.लेकिन, तिलक वर्मा भी जल्दबाजी कर बैठे और 36 गेंदों में 39 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार हो गए. अगर, तिलक नाबाद लौटने का बीढ़ा उठाया तो इस बड़े टोटल को चेज किया जा सकता था
4. सूर्यकुमार यादव
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार (Suryakumar Yadav) ने अच्छी बल्लेबाजी की.उन्होंने जोखिम लेते हुए 28 गेंदों में 48 रन बना. लेकिन, उन्हें पता था कि उनके आउट होने के बाद लोअर ऑर्डर में ज्यादा गहराई नहीं जो मुंबई को मैच जीता सके. अगर, सूर्या थोड़ी देर और पिच पर टिकने का दम दिखाते हुए. मुंबई जीत का खाता खोल सकती थी. ऐसा पहली बार नहीं जब सूर्या ने टीम का साथ बीच में ही छोड़ दिया हो. उन्हें काफी समय हो गया है. उन्हें अपने साथी खिलाड़ी विराट कोहली से सीखना होगा कि ऐसी कंडीशन से मैच कैसे निकाले जाते हैं.
5. रॉबिन मिंज
रॉबिन मिंज (Robin Minz) को झारखंड महेंद्र सिंह धोनी कहा जाता है. आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने उन्हें मेगा ऑक्शन में 65 लाख रूपये का खरीदा. उन्हें बेंच पर नहीं बैठाया गया बल्कि इस साल पहले मैच में डेब्यू करने मौका मिला. चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में फ्लॉप साबित हुए 3 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन, कप्तान हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ बैक किया और प्लेइंग-11 में जगह दी. लेकिन, रोबिन मिंज गुजरात के खिलाफ भी 6 गेंदों में 3 रन बना सके. उन्हें इस हार का सबसे बड़े विलेन के रूप में देखा जा रहा है. अगर, उन्होंने टीम के हित में कुछ रनों का योगदान दिया होता को मुंबई 36 रनों से इस हार को टाल सकती थी.
Read More at hindi.cricketaddictor.com