Lip Cancer : कैंसर एक गंभीर और खतरनाक बीमारी है. यह कई प्रकार का होता है. इनमें ही लिप कैंसर पर भी है. जब कैंसर होंठों पर होता है, तो इसे लिप कैंसर कहा जाता है. यह एक तरह का ओरल कैंसर (Oral Cancer) है, जो होंठों की बाहरी त्वचा, अंदरूनी हिस्से या निचले हिस्से में हो सकता है. आमतौर पर यह बीमारी धूम्रपान, तंबाकू सेवन और सूर्य की हानिकारक किरणों के ज्यादा संपर्क में आने से होती है. आइए जानते हैं लिप कैंसर के अन्य कारण और इसके शुरुआती लक्षण…
होंठों पर कैंसर होने के कारण
1. सिगरेट, बीड़ी, गुटखा और पान मसाला खाने से लिप कैंसर का खतरा
2. शराब का अत्यधिक सेवन शरीर की कोशिकाओं को कमजोर कर सकता है, जिससे कैंसर का खतरा बढ़ता है.
3. सूर्य की हानिकारक किरणें (UV Rays) भी इसका कारण होती हैं. लंबे समय तक धूप में रहने से होंठों की त्वचा प्रभावित हो सकती है और कैंसर बन सकता है.
4. मानव पेपिलोमा वायरस (HPV) संक्रमण भी कैंसर का जोखिम बढ़ा सकता है.
5. विटामिन A, C और E जैसे पोषक तत्वों की कमी भी होंठों की कोशिकाओं को कमजोर कर सकती है.
लिप कैंसर के शुरुआती लक्षण
होंठों पर लंबे समय तक रहने वाला घाव या छाला जो ठीक नहीं होता.
होंठों पर लाल या सफेद धब्बे का बननाय
लिप की स्किन में अचानक मोटापन या गांठ का महसूस होना
होंठों में लगातार खुजली या जलन रहना.
बोलने, खाने या होंठों को हिलाने में दर्द या परेशानी होना.
होंठों का रंग असामान्य तरीके से बदलना.
होंठों के आसपास सुन्नता या झुनझुनी महसूस होना.
कैसे करें बचाव
धूम्रपान और तंबाकू का सेवन बंद करें.
शराब से दूरी बनाएं.
सनस्क्रीन लिप बाम का इस्तेमाल करें, ताकि UV किरणों से होंठ बचे रहें.
संतुलित आहार लें, जिसमें विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में हों.
होंठों की नियमित जांच कराएं, खासकर अगर कोई असामान्य लक्षण दिखें.
लिप कैंसर का इलाज कैसे होता है
1. अगर लिप कैंसर का जल्द पता चल जाए, तो इसका इलाज संभव है.
2. सर्जरी से कैंसर वाले टिश्यू को हटायाजाता है.
3. रेडिएशन थेरेपी से कैंसर कोशिकाओं को नष्ट किया जाता है.
4. कैंसर कोशिकाओं को खत्म करने के लिए दवाइयों और कीमोथेरेपी की जा सकती है.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
Read More at www.abplive.com