Hindu Nav Varsh 2025 Wishes: हिंदू नववर्ष यानि विक्रम संवत 2082 का आगाज होने वाला है. इस दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की थी. इस दिन से चैत्र नवरात्रि शुरू होती है. हिंदू धर्म के अलावा मराठी समुदाय के लिए भी ये दिन बहुत खास है, इस दिन गुड़ी पड़वा मनाया जाता है और मराठी नववर्ष की शुरुआत होती है.
इस साल हिंदू नववर्ष 30 मार्च 2025 से शुरू हो रहा है, इसका नाम सिद्धांत संवत् 2082 होगा. हर नया साल कुछ खास उम्मीदें और खुशियां लेकर आता है. ऐसे में इस साल हिंदू नववर्ष के शुभ मौके पर अपनों को ये खास शुभकामनाएं संदेश भेजकर उन्हें विक्रम संवत् की बधाई दें.
नए वर्ष का नया प्रभात
बस खुशियां ही खुशियां लाए
मिट जाए सब मन का अंधेरा
हर पल बस रोशन हो जाए
नव सवंत्सर 2082 की बधाई
शुभ हो तुम्हे नववर्ष का प्रथम महिना
चमको तुम जैसे फागुन का महिना
पतझड़ न आये कभी आपकी जिन्दगी में
यही हैं मेरी तमन्ना
देश के लिए और सम्पूर्ण मानवता के लिए नई उम्मीदों,
सुख-शांति और समृद्धि का वर्ष हो
हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
नव-वर्ष की पावन बेला में
है यही शुभ संदेश
हर दिन आये
आपके जीवन में
लेकर खुशियाँ विशेष
इसी शुभकामनाओं के साथ
हिन्दू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
वृक्षों पर सजती नये पत्तो की बहार
हरियाली से महकता प्रकृति का व्यवहार
ऐसा सजता हैं गुड़ी का त्यौहार
मौसम ही कर देता नववर्ष का सत्कार
चारो तरफ हो खुशियां ही खुशियां
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात
सभी को शुभ को नव वर्ष हर बार
हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं
बीते पल अब यादों का हिस्सा हैं
आगे खुशियों का नया फरिश्ता है
बाहें फैलाए करो नए साल का दीदार
आया रे आया गुड़ी पड़वा का त्योहार
आपके दिल की हर ख्वाहिश पूरी हो,
आप मांगों एक तारा और भगवान दे
आपको आसमान सारा
हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
Shardiya Navratri 2025 Date: शारदीय नवरात्रि कब से शुरू ? डेट, तिथि कैलेंडर, मुहूर्त अभी से जान लें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com