Market This week: वीकली आधार पर इस हफ्ते भी बाजार में दिखी तेजी, रुपया रहा मजबूत – market this week market saw growth on weekly basis this week too rupee strengthened

अमेरिकी टैरिफ को लेकर चिंता के बीच ग्लोबल बाजारों से मिले-जुले संकेतों के बीच भारतीय बाजार में भी वौलेटिलिटी देखने को मिली। हालांकि घरेलू और विदेशी निवेशकों की ओर से लगातार खरीदारी और डॉलर के मुकाबले रुपये में मजबूती के कारण 28 मार्च को लगातार दूसरे हफ्ते भी बाजार साप्ताहिक आधार पर बढ़त लेकर बंद होने में कामयाब रहा। 28 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 509.41 अंक यानी 0.66 फीसदी की बढ़त के साथ 77,414.92 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 168.95 अंक यानी 0.72 फीसदी की बढ़त के साथ 23,519.35 के स्तर पर बंद हुआ।

बीएसई का लॉर्जकैप इंडेक्स बीते हफ्ते 0.6 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। Bajaj Finserv, Hindustan Aeronautics, Grasim Industries, Bank Of Baroda, Shree Cements लॉर्जकैप का टॉप गेनर रहा। वहीं Zomato, Indian Overseas Bank, Swiggy, Cipla, IndusInd Bank टॉप लूजर रहा।

बीते हफ्ते बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी की गिरावट लेकर बंद हुआ। UNO Minda, Sona BLW Precision Forgings, Schaeffler India, Zee Entertainment Enterprises, Jindal Stainless, Relaxo Footwears, Castrol India, New India Assurance Company, Max Healthcare Institute, Dixon Technologies, Godrej Industries में गिरावट देखने को मिली।

वहीं दूसरी तरफ Bharti Hexacom, Ipca Laboratories, Jubilant Foodworks, Solar Industries India, The Ramco Cements, Coforge, Inventurus Knowledge Solutions, Thermax, One 97 Communications (Paytm), Persistent Systems, Emcure Pharmaceuticals, Dalmia Bharat में बढ़त देखने को मिली।

बीते हफ्ते बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.4 फीसदी टूटा। Gensol Engineering, Vakrangee, IKIO Lighting, Sadhana Nitrochem, Welspun Specialty Solutions, Muthoot Microfin, TVS Supply Chain Solutions, Sterling Tools, HMA Agro Industries में 14-22 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। जबकि Sangam (India), Power Mech Projects, Magellanic Cloud, Jindal Worldwide, SG Finserve, NIBE, BEML में 15-26 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।

सेक्टोरल फ्रंट पर देखें तो निफ्टी मीडिया इंडेक्स बीते हफ्ते 4.6 फीसदी , निफ्टी फार्मा और ऑटो इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा, निफ्टी रियल्टी और मेटल इंडेक्स 1 फीसदी टूटें। वहीं निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 2 फीसदी और निफ्टी एफएमसीजी इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त लेकर बंद हुए।

28 मार्च को खत्म हुए हफ्ते में HDFC Bankके मार्केट कैप में सबसे ज्यादा बढ़त देखने को मिली । उसके बाद Bajaj Finserv, Kotak Mahindra Bank, State Bank of India का नंबर रहा। दूसरी तरफ Zomato, Mahindra and Mahindra, Sun Pharmaceutical Industries के मार्केट कैप में दबाव देखने को मिला।

विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बीते हफ्ते भी अपनी खरीदारी जारी रखी और उन्होंने 17,426.31 करोड़ रुपये की खरीदारी की। जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने भी 6,797.49 करोड़ रुपये की खरीदारी की।

भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूत हुआ और 28 मार्च को यह 51 पैसे बढ़कर 85.46 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। जबकि 21 मार्च को यह 85.97 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

Nivesh Ka Rashifal: 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा अप्रैल,चिराग दारूवाला से जाने किन सेक्टरों में होगी कमाई

Read More at hindi.moneycontrol.com