देश का सबसे बड़ा गद्दार कौन? कुणाल कामरा पर क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी?

देश में इस वक्त स्टैंड अप कॉमेडियन कुणाल कामरा सुर्खियों में हैं। साथ ही वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध हो रहा है। इस बीच वक्फ संशोधन विधेयक पर एआईएमआईएम (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कुणाल कामरा राजनेता नहीं, बल्कि एक स्टैंड अप कॉमेडियन हैं। उन्होंने यह भी बताया कि देश का सबसे बड़ा गद्दार कौन है?

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को हैदराबाद में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि कुणाल कामरा एक स्टैंड अप कॉमेडियन हैं। वह कोई राजनेता नहीं हैं। उन्हें चुनाव लड़ने में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने एकनाथ शिंदे का नाम नहीं लिया है, लेकिन एकनाथ शिंदे, उनकी पार्टी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने इसे व्यक्तिगत स्तर पर लिया।

—विज्ञापन—

यह भी पढ़ें : ‘मुस्लिम कायर नहीं…भागेंगे क्यों’? ओवैसी ने BJP नेताओं पर किया पलटवार, जानें क्या कहा?

ओवैसी ने बताया- कौन है देश का सबसे बड़ा गद्दार?

उन्होंने कुणाल कामरा को लेकर कहा कि आप उन्हें ‘गद्दार’ कैसे कह सकते हैं? इस देश का सबसे बड़ा गद्दार वह है, जो कानून के शासन को भूल जाता है। इस देश का सबसे बड़ा गद्दार वह है, जो कानून को चुनिंदा तरीके से लागू करता है। सीएम देवेंद्र फडणवीस यह क्यों भूल रहे हैं कि उनके अपने राज्य में जब एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री थे, तब एक व्यक्ति ने पैगंबर मुहम्मद के बारे में बहुत ही अपमानजनक तरीके से बकवास और झूठ बोला था? इससे सीएम फडणवीस को ठेस नहीं पहुंची? इससे एकनाथ शिंदे के अहंकार को ठेस नहीं पहुंची?

वक्फ संशोधन विधेयक पर क्या बोले ओवैसी?

असदुद्दीन ओवैसी ने वक्फ संशोधन विधेयक पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह बिल मुस्लिमों पर हमला है, इससे उनकी प्रॉपर्टी छीन जाएगी। उन्होंने कहा कि लोकसभा में बीजेपी के पास बहुमत नहीं है। मोदी सरकार बैसाखी पर है। अगर नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, चिराग पासवान और जयंत चौधरी ने सपोर्ट नहीं किया तो यह बिल का कानून नहीं बन पाएगा।

यह भी पढ़ें : Mamata Banerjee के लिए Asaduddin Owaisi कितनी बड़ी चुनौती? दिल्ली में केजरीवाल को चौंका चुके

Current Version

Mar 29, 2025 15:57

Edited By

Deepak Pandey

Read More at hindi.news24online.com