कैश लॉजिस्टिक्स सेवाएं देनेवाली SIS Cash Services ने 100 करोड़ के आईपीओ के लिए जमा किये पेपर – sis cash services a cash logistics service provider will launch an ipo of rs 100 crore

SIS Cash Services IPO News: कैश लॉजिस्टिक्स सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली एसआईएस कैश सर्विसेज (SIS Cash Services) ने कैपिटल एक्सपेंडीचर और कर्ज में कमी के लिए इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के माध्यम से धन जुटाने के लिए सेबी (SEBI) के पास ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस दाखिल किया है। कंपनी द्वारा लाये जाने वाले आईपीओ में 100 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयरों के फ्रेश इश्यू और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 37.15 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल का संयोजन होगा। कंपनी के प्रमोटर एसआईएस (SIS) और एसएमसी इंटीग्रेटेड फैसिलिटी मैनेजमेंट सॉल्यूशंस (SMC Integrated Facility Management Solutions) क्रमशः 17.95 लाख और 19.19 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के माध्यम से बेचेंगे।

अगस्त 2017 से लिस्टेड कॉर्पोरेट फर्म SIS, जिसे पहले सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज इंडिया के नाम से जाना जाता था वह शेयर बेचने वाली है। SIS के पास कंपनी में 39.31 प्रतिशत हिस्सेदारी है। SMC इंटीग्रेटेड फैसिलिटी मैनेजमेंट सॉल्यूशंस के पास SIS कैश सर्विसेज में क्रमश 9.69 प्रतिशत हिस्सेदारी है। Singpai Pte के पास कंपनी के 49 प्रतिशत शेयर हैं। जबकि एकमात्र सार्वजनिक शेयरधारक गुजरात फ्यूजन ग्लास एलएलपी (Gujarat Fusion Glass LLP) के पास कंपनी में 2 प्रतिशत शेयरहोल्डिंग है।

SIS कैश सर्विसेज 13 वर्षों से कैश लॉजिस्टिक्स समाधान प्रदान कर रही है। ये कंपनी AGS ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज, CMS इंफो सिस्टम्स और रेडिएंट कैश मैनेजमेंट सर्विसेज जैसी लिस्टेड कंपनियों के साथ प्रतिस्पर्धा कर रही है।

Park Hospital ने फाइल किये ड्राफ्ट पेपर, IPO के जरिए कंपनी जुटायेगी 1,260 करोड़ रुपये

कंपनी ने फ्रेश इश्यू से प्राप्त राशि में से 37.6 करोड़ रुपये कैश व्हीकल्स खरीदने और सिक्योर्ड व्हीकल के निर्माण के लिए खर्च करने का प्लान बनाया है। इसके अलावा 29.8 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने के लिए उपयोग करने की योजना बनाई है। शेष आईपीओ फंड का उपयोग सामान्य कॉर्पोरेट कामों के लिए किया जाएगा।

वित्तीय मोर्चे पर, कंपनी का रेवन्यू वित्त वर्ष 22-वित्त वर्ष 24 के दौरान 27.06 प्रतिशत की सीएजीआर से बढ़ा। इस अवधि के दौरान कंपनी का मुनाफा 225 प्रतिशत की दर से बढ़ा।

एसआईएस कैश सर्विसेज ट्रेडमार्क एसआईएस प्रोसेगुर (SIS Prosegur) के तहत काम करती है। इसकी सहायक कंपनी एसआईएस प्रोसेगुर होल्डिंग्स (SIS Prosegur Holdings) ट्रेडमार्क SISCO के तहत काम करती है।

इस सार्वजनिक निर्गम को हैंडल करने का कार्यभार मर्चेंट बैंकर डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स (DAM Capital Advisors) को सौंपा गया है।

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।)

Read More at hindi.moneycontrol.com