ग्लोबल अनिश्चितताओं का बाजार पर दिख रहा असर, अर्निंग ग्रोथ पर करें फोकस – श्रीदत्त भंडवालदार – global uncertainties are having an impact on the market focus on earning growth shridatt bhandwaldar

अप्रैल सीरीज के पहले दिन बाजार में उतार-चढ़ाव रहा। सेंसेक्स- निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुआ। निफ्टी 73 प्वाइंट गिरा तो सेंसेक्स 192 प्वाइंट फिसलकर बंद हुआ, तो वहीं मिडकैप, स्मॉलकैप इंडेक्स ऊपरी स्तर से फिसलकर बंद हुआ। ऐसे में बाजार की आगे की चाल और केनरा रोबेको ब्लूचिप इक्विटी फंड पर बात करते हुए Canara Robeco MF के हेड ऑफ इक्विटीज श्रीदत्त भंडवालदार (Shridatta Bhandwaldar) ने कहा कि बाजार में उतार-चढ़ाव लगा रहता है। अर्निंग ग्रोथ पर फोकस करें क्योंकि चौथी तिमाही की अर्निंग्स धीमी रहने की आशंका है। ग्लोबल अनिश्चितता का असर देखने को मिल रहा है। IT और फार्मा सेक्टर पर असर संभव है। हालांकि वैल्युएशन को लेकर कंसर्न है।

US टैरिफ के असर पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि टैरिफ का असर कई सेक्टर पर संभव है। कमोडिटी के साथ कई सेक्टर पर असर संभव है। इन सब से ग्रोथ स्लोडाउन होता है। US टैरिफ का ऑटो, IT और फार्मा सेक्टर पर असर संभव है। इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि लार्ज कैप के वैल्युएशन किफायती हुआ है। हालांकि मिड, स्मॉल कैप के वैल्युएशन अभी भी महंगे हुए है। वैल्युएशन पर अर्निंग्स का असर देखने को मिल सकता है। अर्निंग्स रिकवरी पर फोकस करें। टाइम करेक्शन, कंसोलिडेशन रहने की संभावना है।

नया निवेश कहां करें? इस सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि लार्ज कैप फंड, फ्लेक्सी कैप फंड में निवेश किया जा सकता है। हाइब्रिड फंड में भी निवेश की सलाह होगी। कंजम्पशन फंड में निवेश की सलाह होगी।

IT सेक्टर पर राय देते हुए उन्होंने कहा कि पिछले साल IT में एक्सपोजर बढ़ाया था। पिछले 3 महीने में एक्सपोजर थोड़ा कम किया। ग्लोबल अनिश्चितता के चलते ऐसा किया। IT सेक्टर के वैल्युएशन किफायती हुआ। IT सेक्टर में ग्रोथ को लेकर कंसर्न बना हुआ है।

फंड के एसेट एलोकेशन की स्ट्रैटेजी पर बात करते हुए श्रीदत्त भंडवालदार ने कहा कि लार्जकैप में 92% तक का एक्सपोजर है। सभी टॉप-100 कंपनियों में निवेश किया है। कम्पाउडिंग कंपनियों में निवेश किया है। निवेशकों को बेहतर रिटर्न देने की कोशिश की है।

उन्होंने कहा कि सेक्टर रोटेशन के लिए बाजार के हिसाब से बदलाव करना जरुरी होता है रिजल्ट और रिसर्च के आधार पर स्ट्रैटेजी बनाए। अच्छे मैनेजमेंट वाले बिजनेस में फोकस करें। कंपनियों की बैलेंसशीट पर नजर रखें। बिजनेस में ट्रांसपेरेंसी जरूरी है।

नए निवेशकों के लिए राय देते हुए उन्होंने कहा कि रिस्क के हिसाब से स्ट्रैटेजी बनाएं। निवेशकों को अपना रिस्क प्रोफाइल जानना जरूरी है। अवधि के हिसाब से कैटेगरी का सेलेक्शन करें। एसेट एलोकेशन का ध्यान रखें। कम रिस्क लेने वालों के लिए ब्लूचिप फंड सही है।

Nifty IT: 2 हफ्ते में शुरू होगा नतीजों का सिलसिला, बाजार कर रहा आईटी कंपनियों से बायबैक की उम्मीद?

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com