Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में शनिवार (29 मार्च) की सुबह आए भूकंप के झटकों ने लोगों को दहशत में डाल दिया. अफगानिस्तान में 2 झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 4.7 और 4.3 मापी गई. यह भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 4:51 और 5:16 में बजे आया था. भूकंप के कारण लोग अपने घरों से बाहर निकलने पर मजबूर हो गए. हालांकि, फिलहाल किसी जान-माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. अफगानिस्तान में भूकंप तब आया जब म्यांमार और थाईलैंड में भी कल 28 मार्च को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 7 से ज्यादा थी.
विशेषज्ञों के मुताबिक, भूकंप की 4.3 और 4.7 तीव्रता को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है, लेकिन यह कमजोर संरचनाओं वाली जगहों पर भी भारी नुकसान पहुंचाने की क्षमता रखता है.
EQ of M: 4.7, On: 29/03/2025 05:16:00 IST, Lat: 36.50 N, Long: 71.12 E, Depth: 180 Km, Location: Afghanistan.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/F4P212Y0hC
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) March 28, 2025
EQ of M: 4.3, On: 29/03/2025 04:51:37 IST, Lat: 36.59 N, Long: 71.12 E, Depth: 221 Km, Location: Afghanistan.
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0 @DrJitendraSingh @OfficeOfDrJS @Ravi_MoES @Dr_Mishra1966 @ndmaindia pic.twitter.com/gPUcvvaCpb
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) March 28, 2025
अफगानिस्तान में भूकंप का झटका
अफगानिस्तान में आज से 8 दिन पहले यानी 21 मार्च को 4.9 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया था. National Center for Seismology (NCS) की रिपोर्ट के मुताबिक इसका केंद्र धरती के 160 किमी नीचे था. अफगानिस्तान में 13 मार्च को भी धरती डोली थी, जब 4 की तीव्रता के झटके महसूस किए गए थे.
म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप
शुक्रवार (28 मार्च) की दोपहर म्यांमार में आए 7.7 की तीव्रता के भूकंप में कम से कम 144 लोगों की जान चली गई और 730 से ज्यादा घायल हो गए. हादसे के बाद से लगातार राहत बचाव कार्य जारी है. ऐसी स्थिति में मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. म्यांमार के अलावा भूकंप के तेज झटकों ने थाईलैंड में भी भारी तबाही मचाई है. हादसे में बैंकॉक में कम से कम 10 लोगों की जान गई है.
Read More at www.abplive.com