samsung galaxy s25 edge and Motorola Edge 60 Fusion list of smartphones launching in april 2025

अगर आप नया Smartphone खरीदना चाहते हैं तो अप्रैल में कई शानदार विकल्प लॉन्च होने वाले हैं. इनमें Samsung के अब तक के सबसे पतले फोन से लेकर बजट रेंज स्मार्टफोन भी शामिल हैं. ऐसे में अगर आपकी चॉइस एक प्रीमियम फोन लेने की है तो भी आपके विकल्प होंगे और अगर आप सस्ता फोन लेना चाहते हैं तो भी आपके पास पहले से ज्यादा ऑप्शन होंगे. आइए एक नजर डालते हैं उन फोन्स पर, जो अप्रैल में भारत में लॉन्च होने के लिए तैयार हैं.

Samsung Galaxy S25 Edge

यह सैमसंग का अब तक का सबसे पतला फोन होगा और इसे अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है. इसे BIS सर्टिफिकेशन मिल गया है, जिससे इसके भारत आने का रास्ता साफ हो गया है. इस फोन में 6.7 इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा और इसे Snapdragon 8 Elite चिपसेट से लैस किया जाएगा. इसके रियर में 200MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल दिया जा सकता है. यह तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा और इसकी शुरुआती कीमत 87,900 रुपये रह सकती है.

iQOO Z10

यह फोन 11 अप्रैल को लॉन्च होगा और इसमें दमदार 7300mAh की बैटरी दी जाएगी. यह अब तक की सबसे बड़ी बैटरी के साथ आने वाला स्मार्टफोन होगा. यह Vivo Y300 Pro का रीब्रांडेड वर्जन होगा, जिसे 31 मार्च को चीन में लॉन्च किया जाएगा. ग्लेशियर सिल्वर और स्टेलर ब्लैक कलर ऑप्शन में आने वाले इस फोन की शुरुआती कीमत 21,999 रुपये रह सकती है.

Motorola Edge 60 Fusion

मोटोरोला अपनी Edge 60 लाइनअप को भारत में ला रही है और 2 अप्रैल को Moto Edge 60 Fusion स्मार्टफोन लॉन्च करेगी. यह स्मार्टफोन 4 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा और इसके रियर में 50MP के मेन सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. यह 5500mAh की बैटरी के साथ आएगा और फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. इसकी आधिकारिक कीमत अभी तक सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें-

इस मामले में ChatGPT से आगे निकला DeepSeek, भारतीयों को भी खूब लुभा रहा

Read More at www.abplive.com