मार्च के आखिरी दिनों को बनाए शानदार, ओटीटी पर देख डालें साउथ की ये फिल्में

South OTT Release: मार्च के आखिरी वीक को मजेदार बनाने के लिए ओटीटी पर देख डालें ये धमाकेदार साउथ फिल्में.

South OTT Release: ओटीटी पर दर्शकों को नई फिल्में और वेब सीरीज देखना काफी पसंद है. बॉलीवुड, हॉलीवुड के साथ साउथ की फिल्में भी सबसे ज्यादा देखी जाती हैं. ऐसे में आज हम आपको OTT पर मौजूद नई साउथ फिल्मों की लिस्ट देते हैं, जिसमें एक्शन से लेकर रोमांस, कॉमेडी और थ्रिल तक का भरपूर मेल देखने को मिलेगा. यह फिल्में टॉप ओटीटी प्लेटफॉर्म्स नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जियोहॉटस्टार और मनोरमा मैक्स प्लेटफॉर्मपर उपलब्ध है. तो आइए इन फिल्मों पर एक नजर डालते हैं.

अनपोडु कनमनी (Anpodu Kanmani)

लिजो थॉमस की निर्देशित यह एक कॉमेडी फिल्म है, जिसकी कहानी पत्थर की खदान में काम करने वाले व्यक्ति और उसकी पत्नी पर केंद्रित है. हंसी और इमोशन के साथ इस फिल्म में प्यार, शादी, पुरानी परंपरा और आज के युग के बीच टकराव पैदा करती है. फिल्म में अर्जुन अशोकन, अनघा नारायणन और अल्थफ सलीम लीड रोल में हैं. यह फिल्म 26 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई है.

पेनकिल (Painkill)

कॉमेडी और रोमांस से भरपूर यह फिल्म एक दुकान चलाने वाले व्यक्ति पर केंद्रित है, जो एक साधारण जीवन जीता है. लेकिन अपनी निजी परेशानियों को ठीक करने के लिए एक झुठी मेंटल हेल्थ सर्टिफिकेट बनवाता है. इस बीच वह एक ऐसी लड़की से मिलता है, जो अपने परिवार में शादी के दबाव से बचना चाहती है. इस फिल्म में अनस्वरा राजन, लिजो जोस पेलिसरी, साजिन गोपू और रियाज खान कलाकार है. मनोरमा मैक्स पर यह फिल्म जल्द ही रिलीज हो जाएगी.

ऑफिसर ऑन ड्यूटी (Officer on Duty)

ऑफिसर ऑन ड्यूटी एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो नेटफ्लिक्स पर 20 मार्च को रिलीज हो चुकी है. फिल्म की कहानी एक ऐसे पुलिस ऑफिसर पर केंद्रित है, जो ड्रग तस्करी और सेक्स रैकेट की खतरनाक लड़ाई में चला जाता है और खुलासे करते वक्त वह जोखिम में पड़ जाता है, जिसकी वजह से उसका परिवार और करियर मुसीबत में फंस जाता है. कुंचाको बोबन, प्रियामणि, जगदीश, विशाक नायर जैसे कलाकार इस फिल्म में नजर आएंगे.

पोनमैन (Ponman)

यह डार्क कॉमेडी फिल्म जियो हॉटस्टार पर 14 मार्च को रिलीज हुई है. इस फिल्म में एक ज्वेलरी बिक्री एजेंट की कहानी है, जो एक दुल्हन के परिवार को सोने की ज्वेलरी उधार में दे देता है और उम्मीद करता है कि शादी बाद उसे पैसे मिल जाएंगे. दहेज, पैसे का दबाव और समाज के मुद्दों पर यह फिल्म बनाई गई है. इसमें बेसिल जोसेफ, साजिन गोपू और लिजोमोल जैसे कलाकार शामिल है.

यह पढ़े: Friday OTT Release: मार्च के आखिरी शुक्रवार को लगेगा इन धमाकेदार फिल्मों-सीरीज का मेला, लिस्ट पर डालें नजर

Read More at www.prabhatkhabar.com