बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के छठे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने तूफ़ानी पारी खेल टीम को जीत दिलाने में योगदान दिया। गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 151 रन बनाए। जवाब में कोलकाता ने 17.3 ओवर में 153 रन स्कोरबोर्ड पर लगाकर मैच आठ विकेट से जीत लिया। केकेआर की इस जीत के हीरो क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) रहे, जिसके चलते वह प्लेयर ऑफ द मैच के हकदार रहे।
प्लेयर ऑफ द मैच का जीता अवॉर्ड
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का रोमांचक मुकाबला खेला गया। अजिंक्य रहाणे की अगुवाई वाली टीम ने सीजन की पहली जीत दर्ज करने के लिए राजस्थान को कड़ी चुनौती दी और आठ विकेट से मैच अपने नाम किया। हालांकि, टीम की इस जीत के हीरो सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) रहे, जिन्होंने 97 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल कोलकाता की झोली में जीत डाली दी। अपने प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने बहुत सोच समझकर शॉट खेले थे, ताकि बिना आउट हुए वह टीम को सफलता दिला सके।
क्विंटन डी कॉक ने अपनी पारी पर दिया बयान
क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने अपनी पारी को लेकर पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि,
“संन्यास के बाद अगर चुनौती की बात करूं तो मुझे कुछ ऐसा नहीं लगा। मुझे अच्छा लगा कि मैं क्रिकेट में वापस लौटा हूं और इस तरह का क्रिकेट खेला हूं। यह मेरा यहां पर दूसरा मैच हे, खुशकिस्मती से हम दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रहे थे, मेंने बस सामंजस्य बैठाया। मैंने देखकर बड़े शॉट खेले। आपको बस अपनी टीम की जरूरतों के हिसाब से ढलना होता है, मैं बस यही कोशिश किया हूं। यह फ्लैट विकेट नहीं था, तो मैंने बस उसी हिसाब से अपनी बल्लेबाजी को ढाला है।”
कोलकाता ने दर्ज की पहली जीत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी राजस्थान रॉयल्स (RR vs KKR) ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 151 रन बनाए। इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने 29 रन, रियान पराग (Riyan Parag) ने 25 रन और ध्रुव जुरेल ने 33 रन की पारी खेली। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए वैभव अरोरा, हर्षित राणा, मोईन अली और वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट हासिल की। जबकि स्पेन्सर जॉनसन ने एक विकेट लिया। जवाब में क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) ने तूफ़ानी पारी खेल केकेआर के स्कोर को 153 तक पहुंचने में अहम योगदान दिया। उन्होंने 61 गेंदों में 8 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 97 रन बनाए।
यह भी पढ़ें: SRH vs LSG: लखनऊ की कमजोर गेंदबाजी की बखियां उधेड़ने इस प्लेइंग-XI से उतरेंगे पैट कमिंस, अबकी बार 300 पार!
यह भी पढ़ें: काव्या मारन का इस 26 साल के SRH खिलाड़ी से जुड़ा नाम, खुलेआम कर चुका है प्यार का इजहार!, वीडियो वायरल
Read More at hindi.cricketaddictor.com