“पिछले साल मुझे…”, KKR से हारते ही रियान पराग ने खोल दी राजस्थान रॉयल्स की पोल, बताई अपनी सबसे बड़ी मजबूरी

संजू सैमसन के चोटिल हो जाने के बाद राजस्थान रॉयल्स के लिए रियान पराग (Riyan Parag) कप्तानी कर रहे हैं. उनकी कप्तानी में राजस्थान ने गुवाहाटी में दूसरा मुकाबला  कोलकाता नाउट राइडर्स के खिलाफ खेला. इस मुकाबले में आआर को केकेआर के हाथों 8 विकेटों से करारी हार झेलनी पड़ी. मैच के बाद कप्तान रियान पराग से उनके खराब प्रदर्शन के बारे में पूछा तो उन्होंने अपनी टीम का बचाव करते हुए दिया चौकाने वाला खुलासा  

केकेआर से मिली हार पर Riyan Parag दी बड़ी प्रतिक्रिया

केकेआर से मिली हार पर Riyan Parag दी बड़ी प्रतिक्रिया 
केकेआर से मिली हार पर Riyan Parag दी बड़ी प्रतिक्रिया  Photograph: ( Google Image )

 राजस्थान के बल्लेबाजों ने केकेआर के खिलाफ धीमी बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर्स में सिर्फ 151 रन ही बना सकी. वहीं इस लक्ष्या को केकेआर की टीम ने 18वें ओवर में ही बड़ी आसानी ने हासिल कर लिया. अगर आरआर ने इस मैच 20 रन ओर बनाए होते तो मैच में एक फाइट देखने को मिल सकती है. वहीं पोस्ट मैच के बाद रियान पराग (Riyan Parag) ने बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,

”170 वास्तव में एक अच्छा स्कोर होने वाला था, यही हमारा लक्ष्य था. मैं व्यक्तिगत रूप से यहाँ के विकेट को जानते हुए थोड़ा जल्दबाजी कर गए.  हम यहां 20 रन से चूक गए यही योजना थी, कितनी को जल्दी आउट करना, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.इसलिए, हमने बीच के ओवरों में कंटेनिंग की. उसने (क्विंटन डी कॉक)  वास्तव में अच्छा खेला, इसलिए उसे बधाई.”

”मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है”

रियान पराग (Riyan Parag) इस साल राजस्थान के लिए नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने के लिए आ रहे हैं. जबकि पिछले साल उन्हें टीम ने नंबर-4 पर बल्लेबाजी के लिए उतारा था. जब उनसे इस बारे में पूछा गया कि क्या आप नंबर 3 पर बल्लेबाजी करके खुश हैं. राजस्थान के कप्तान ने कहा

 ”पिछले साल, टीम चाहती थी कि मैं नंबर 4 पर बल्लेबाजी करूँ, मैं ऐसा करके खुश था. इस साल, वे चाहते हैं कि मैं नंबर 3 पर बल्लेबाजी करूँ, इसलिए मुझे जहाँ भी टीम चाहती है, वहाँ बल्लेबाजी करने के लिए पेशेवर होना चाहिए, इसलिए मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है”

RR vs RR: मैच का लेखा जोखा

 केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने ट्रॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. जवाब में बैटिंग के लिए राजस्थान पहले बैटिंग के लिए आई. राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवर्स में 151 रन ही बनाए. वहीं केकेआर को जीत के लिए 152 रन चाहिए थे.. केकेआर क्विंटन डी कॉक की नाबाद 97 रनों की पारी के दम पर इस मुकाबले को 17.3 ओवर में 8 विकेट से अपने नाम कर लिया.

यह भी पढ़े:  RR vs KKR: रियान पराग की ये गलती पड़ी राजस्थान को भारी, KKR ने घर में घुसकर दी पटखनी, IPL 2025 में खोला जीत का खाता

Read More at hindi.cricketaddictor.com