Nawada Road Accident speeding vehicle crushed 2 friends in Bihar ann

Bihar Nawada Road Accident: बिहार के नवादा जिले में एक भीषण सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई. घटना सोमवार रात की बताई जा रही है. हिसुआ प्रखंड के भेलवा गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. मृतकों की पहचान नारदीगंज प्रखंड के फतेहपुर गांव निवासी अशोक चौधरी के पुत्र पप्पू कुमार (26) और छोटेलाल राजवंशी के पुत्र सूरज कुमार (26) के रूप में हुई है.

मृतक पप्पू कुमार अपने परिवार का इकलौता बेटा था. रविवार को ही उनके लिए रिश्ता देखने आए थे और शादी की बात तय हुई थी. दोनों दोस्त बाइक से बाजार घूमने निकले थे. घटना तब हुई जब दोनों अपने गांव की तरफ मुड़ रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. उनकी बाइक भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. 

गर्भवती है मृतक सूरज की पत्नी
मृतक सूरज की पत्नी तीन माह की गर्भवती है. उनकी शादी एक साल पहले ही हुई थी. पति की मौत की खबर सुनते ही उनकी तबीयत बिगड़ गई. मृतक सूरज भी अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था. उसकी मौत से परिवार टूट गया है. पूरे गांव में शोक की लहर है. 

दोनों परिवारों में मचा कोहराम 
वहीं घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी रूपा कुमारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. परिजनों के अनुसार दोनों की गहरी दोस्ती थी, मौत की सूचना मिलने के बाद से ही दोनों परिवारों में कोहराम मचा है. परिवार वाले रो-रोकर बेहाल हैं. 

बता दें कि इससे पहले पिछले माह भी नवादा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ था. एक अनियंत्रित कार ने ऑटो में टक्कर मारी थी, जिससे एक किशोर की मौत हो गई थी. वहीं चार शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

यह भी पढ़ेंं: बिहार में अब ऑटो और ई-रिक्शा से स्कूल नहीं जाएंगे बच्चे, नीतीश सरकार का बड़ा फैसला, कब से लागू होगा नियम?

Read More at www.abplive.com