होटल सेक्टर के लिए चौथी तिमाही और आने वाला समय शानदार रह सकता है। होटल सेक्टर में तेजी के क्या हैं ट्रिगर और ब्रोकर्स की क्या है राय आइए इस पर एक नजर डालते हैं। होटल इंडस्ट्री में तेजी के ट्रिगर पर बात करते हुए मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि IPL से होटल सेक्टर में ऑक्युपेंसी बढ़ेगी। रुपये में कमजोरी से विदेशी पर्यटक बढ़े हैं। देश में लीजर ट्रैवल का ट्रेंड बढ़ा है। MICE (Meetings, Incentives, Conferences & Exhibitions) एक्टिविटी बढ़ाने से ऑक्यूपेंसी को सपोर्ट मिल रहा है। गर्मियों की छूट्टियों में मांग बढ़ने की उम्मीद है।
Q4 में होटल सेक्टर में मजबूत मांग
होटल सेक्टर के Q4 नतीजे अच्छे रहने की उम्मीद है। Coldplay’s इंवेंट और महाकुंभ से नतीजों को बूस्ट संभव है। Q4 में औसत रूम रेंट में सुधार की उम्मीद है। औसत रूम रेट में डबल डिजिट ग्रोथ का अनुमान है। ICRA का कहना है कि FY25 में होटल इंडस्ट्री ग्रोथ 7-9 फीसदी रहनी संभव है।
CLSA on IT stocks : HCLTECH की रेटिंग ‘होल्ड’ से बढ़ाकर ‘आउटपरफॉर्म’ की, जानिए दूसरे स्टॉक्स पर क्या है राय
होटल सेक्टर पर ब्रोकरेजेज
ब्रोकरेजेज का कहना है कि होटल सेक्टर में डिमांड के मुकाबले सप्लाई कम रहेगी। FY24-28 में 10 फीसी डिमांड के मुकाबले 5-6 फीसदी CAGR सप्लाई रहेगी। लागत घटाने से कंपनियों के मार्जिन में सुधार संभव है। FY24–27 में EBITDA CAGR ग्रोथ 15-20 फीसदी रहनी संभव है। नए एसेट जोड़ने से EBITDA को सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। बजट में टूरिज्म सेक्टर के लिए बूस्टर का एलान किया गया है। 50 नए टूरिस्ट स्पॉट डेवलप करने का एलान लिया गया है। टूरिज्म को बढ़ाने के लिए ई-वीजा को आसान किया जाएगा। हाल के करेक्शन के बाद होटल शेयरों के वैल्युएशन आकर्षक हो गए हैं।
CHALET HOTELS पर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 1017 रुपए का। प्रभुदास लीलाधर ने 1067 रुपए का, जेएम फाइनेंशियल्स ने 960 रुपए का, मैक्वायरी ने 1100 रुपए का और ANTIQUE ने 1150 रुपए का टारगेट दिया है।
लेमन ट्री पर मोतीलाल ओसवाल ने 190 रुपए का, प्रभुदास लीलाधर ने 175 रुपए का, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने 173 रुपए का और मैक्वायरी ने 210 रुपए का टारगेट दिया है।
INDIAN HOTEL पर मोतीलाल ओसवाल ने 960 रुपए का और मैक्वायरी ने 840 रुपए का टारगेट दिया है। इसी तरह ITC HOTEL पर जेफरीज ने 240 रुपए और एंबिट कैपिटल ने 230 रुपए का टारगेट दिया है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com