CSK होगी बैन, MI के खिलाफ ऐसी हरकत कर फंसी धोनी की टीम, IPL 2025 शुरू होते ही फैंस के लिए आई बुरी खबर

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज किया है। अपनी चिरप्रतिद्वंदी टीम मुंबई इंडियंस के साथ सीएसके ने 4 विकेट से जीत हासिल की। लेकिन इस जीत के बाद अब धोनी की टीम को बैन किए जाने की मांग सोशल मीडिया पर उठ रही है। 18वें सीजन की शुरुआत में ही सीएसके पर गंभीर आरोप लगाया गया है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में माही की टीम ने ऐसी हरकत कर दी कि सोशल मीडिया पर आलोचक भड़क गए और एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स पर दो साल के बैन की मांग कर दी। टूर्नामेंट की शुरुआत जीत के साथ करने के बाद भी टीम के लिए बुरी खबर आई है। 

CSK को बैन करने की उठी मांग

CSK

रविवार को आईपीएल की सबसे बड़ी रायवलरी देखने को मिली। चेन्नई सुपरकिंग्स  (CSK) और मुंबई इंडियंस के बीच एक रोमांचक मैच खेला गया। इस मैच में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए अपने 9 विकेट गवा दिए थे। साथ ही टीम ने 155 रन भी बनाए थे। फिर बदले में सीएसके ने 5 गेंदे बाकी रहते ही 4 विकेट से मुकाबला जीत लिया। सीएसके की ओर से रचिन रवींद्र ने सबसे ज्यादा रन बनाए। लेकिन मुंबई की बल्लेबाजी के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जिसे देखकर यूजर्स सीएसके (CSK) को बैन करने की मांग कर रहे हैं। दरअसल, वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋतुराज गायकवाड़ के साथ गेंदबाज खलील अहमद बातचीत कर रहे हैं। वीडियो में खलील को दूसरे हाथ में गेंद लेकर जेब से कुछ निकालते हुए देखा जा सकता है। ऐसा लगता है कि वो फिर उस वस्तु को कप्तान ऋतुराज को थमा रहे हैं। ये वीडियो जैसे ही सामने आया लोगों ने सीएसके द्वारा बॉल टैंपरिंग की बात कहनी शुरु कर दी।

मुंबई को मिली हार

सोशल मीडिया पर यूजर्स सीएसके द्वारा बॉल टैंपरिंग की बात कह रहे हैं। मैच की बात करें, तो सीएसके  (CSK) ने टॉस जीतकर मुंबई को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। जहां पर तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 31 रनों की पारी खेली। मुंबई ने 9 विकेट गवांकर बोर्ड पर 155 रन लगाए। बदले में सीएसके की ओर से रचिन रवींद्र ने नाबाद 65 और कप्तान ऋतुराज की हाफ सेंचुरी के दम पर टीम ने 4 विकेट से जीत हासिल कर ली। सीएसके की ओर से खलील अहमद ने 3 और नूर अहमद ने 4 विकेट झटके। वहीं, मुंबई की तरफ से विग्नेश पुथुर ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। 

CSK हो चुकी है दो साल के लिए बैन

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) आईपीएल में दो साल बैन भी हो चुकी है। दरअसल, साल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग के मामले में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के ऊपर गंभीर आरोप लगे थे। जिसके चलते चेन्नई को साल 2016 और 2017 के लिए बैन कर दिया गया था। ये दोनों टीमें दो साल तक बैन रही थीं। 

ये भी पढ़ें- दीपक चाहर ने लिया रवींद्र जडेजा से पंगा, तो बैट उठाकर मारने दौड़ पड़े जड्डू, पूरे कांड का VIDEO वायरल

Read More at hindi.cricketaddictor.com