Sambhal Masjid chief Zafar Ali Custody in connection with Sambhal violence case

Sambhal Violence: संभल हिंसा की जांच कर रही एसआईटी ने शाही जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष जफर अली को 24 नवंबर को हुई हिंसा की घटना के बारे में पूछताछ के लिए कोतवाली बुलाया. इस दौरान एसआईटी टीम और एएसपी और सीओ मौजूद हैं. वहीं कोतवाली में फोर्स बढ़ाई गई है और जफर अली को जेल भेजने की तैयारी में पुलिस है.

शाही जामा मस्जिद कमेटी के सदर एडवोकेट जफर अली से 24 नवंबर को हुई हिंसा को लेकर थाने में पूछताछ की जा रही है, इस हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी. जहां एसआईटी शाही जामा मस्जिद के अध्यक्ष जफर अली से पूछताछ कर रही है और उनके भाई एडवोकेट मोहम्मद ताहिर ने दावा किया है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाली में पीएसी और आरआरएफ समेत भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके बाद फ्लैग मार्च भी किया गया.

सालार मसूद गाजी की दरगाह पर ताला लगने की बात अफवाह! दरगाह कमेटी ने कहा- खुद ही बंद किया मेन गेट

Read More at www.abplive.com