न्यू मैक्सिको में बीच सड़क पर स्टंटबाजी, भीड़ पर ताबड़तोड़ फायरिंग में 3 की मौत, देखें वीडियो

अमेरिका के न्यू मेक्सिको के लास क्रूसेस शहर में एक पार्क में गोलीबारी की घटना सामने आई है। लास क्रूसेस के एक पार्क में देर रात ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह घटना शहर के यंग पार्क में हुई, जो एक संगीत और मनोरंजन स्थल है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, स्थानीय मीडिया ने दावा किया कि पुलिसकर्मी शनिवार को भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। लास क्रूसेस पुलिस ने यंग पार्क में रात में सामूहिक गोलीबारी की पुष्टि की है।

रात 10 बजे पुलिस को मिली सूचना

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें रात 10 बजे के आसपास गोलीबारी की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि मौके पर जब पुलिस पहुंची तो 850 एस वॉलनट सेंट के पार्किंग स्थल के पास कई पीड़ित मिले। पीड़ितों को स्थानीय अस्पतालों और एल पासो के यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में फिलहाल किसी भी संदिग्ध को गिरफ्तार नहीं किया गया है। पुलिस ने आम जनता से घटना के वीडियो और सुराग साझा करने की अपील की है।

—विज्ञापन—

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखा जा सकता है कि पार्क में मौजूद भीड़ के बीच अचानक एक ब्लू रंग की लग्जरी कार आती है। इसके बाद कार चालक स्टंटबाजी करते हुए पार्क में एक चक्कर लगाता है। इस स्टंटबाजी को देखकर वहां मौजूद लोग सहम जाते हैं, इसी बीच अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो जाती है। अचानक हुई फायरिंग की इस घटना से पार्क में भगदड़ मच जाती है और लोग गोलीबारी से बचने के लिए भागते नजर आते हैं।

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

वहीं, इस गोलीबारी की वारदात में घायल हुए लोगों को लास क्रूसेस के 3 स्थानीय अस्पतालों और यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर ऑफ एल पासो (ट्रॉमा सेंटर) में भर्ती कराया गया है। मेमोरियल मेडिकल सेंटर के प्रवक्ता एंड्रयू कमिंस ने बताया कि यहां 6 घायल पहुंचे, जिनमें से 5 को एल पासो रेफर किया गया है। बता दें कि, लास क्रूसेस शहर चिहुआहुआन रेगिस्तान के किनारे और रियो ग्रांडे नदी के पास मौजूद है। यह अमेरिका-मैक्सिको सीमा से करीब 66 किलोमीटर उत्तर में स्थित है।

मेयर ने घटना पर जताया दुख 

लास क्रूसेस की सिटी काउंसलर और मेयर प्रोटेम जोहाना बेंकोमो ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में घटना को लेकर दुख जताया। उन्होंने लिखा ‘ऐसी घटनाएं हमारे शहर में होंगी, यह कभी सोचा नहीं था। लेकिन अब यह डरावना सच बन चुका है। हर पल ऐसी त्रासदी की आशंका बनी रहती है और हम प्रार्थना करते हैं कि ऐसा न हो।’ उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो आजकल इस तरह की त्रासदी किसी बुरे सपने की तरह लगती है जो किसी भी संभावित क्षण में सच होने का इंतजार कर रही है, फिर भी हमेशा प्रार्थना और उम्मीद करती है कि ऐसा कभी न हो।

Current Version

Mar 22, 2025 23:23

Edited By

Satyadev Kumar

Read More at hindi.news24online.com