Anupama Twist: रूपाली गांगुली के शो अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड्स में दर्शक देखेंगे कि अनु को जेल में राघव की डायरी मिलती है. वह उसे पढ़ती है, जिससे अनुज की याद उसे सताती है.
Anupama Twist: स्टार प्लस का शो अनुपमा अपने जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न से दर्शकों को बांधे रखता है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में हमने देखा कि राही और प्रेम मोटी बा के खिलाफ लड़ रहे हैं. इधर अनु जब जेल में जाती है, तो वहां उसकी मुलाकात राघव से होती है. उसे अजीब सा जुड़ाव महसूस होता है. राघव की अनुपमा और राही के साथ अक्सर मुलाकातें होती रही हैं.
राघव की डायरी देख अनु को आएगी अनुज की याद
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में, हम देखेंगे कि अनुपमा सेंट्रल जेल में घूम रही होती है, अचानक वह लड़खड़ा जाती है, लेकिन खुद को गिरने से बचा लेती है. तभी उसकी नजर एक गिरी हुई डायरी पर पड़ती है, जो किसी और की नहीं बल्कि राघव की होती है. अनु उसे झट से उठाती है और खोलने की कोशिश करती है, तभी उसमें से एक सूखा गुलाब गिरता है. जैसे ही वह इसे उठाने के लिए नीचे झुकती है, अनुज की यादें सताने लगती है.
राघव की डायरी में थी दर्द भरी कविताएं
पन्नों को पलटते हुए, उसे कविताएं और गहरे दर्द की कुछ शब्द लिखे मिलेंगे. इससे अनुपमा दुखी हो जाती है. जैसे ही वह आगे पढ़ती है, अचानक से फूलों की पंखुड़ियां गिरने लगती है. जिससे वह इमोशनल हो जाती है, मानो वह अपने अतीत से कोई रिश्ता फिर से जी रही हो. इसी बीच राघव माउथ ऑर्गन बजाता वहां पहुंच जाता है. डायरी में आगे क्या लिखा है, अनु पढ़ नहीं पाती है. सीरियल के आने वाले एपिसोड में ढेर सारा ड्रामा दर्शकों को देखने को मिलेगा.
राही को डराता है राघव
अनुपमा के आज रात के एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि अनु और राही कैदियों के लिए अपनी डांस क्लास शुरू करते हैं, लेकिन तनाव तब पैदा होता है, जब राघव की मौजूदगी अनुपमा को परेशान करती है. जैसे ही राघव माउथ ऑर्गन बजाता है, राही उसे भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करती है. हालांकि, राघव अचानक राही को अपने पास खींच लेता है, जिससे वह डर जाती है.
यह भी पढ़ें- Salaar Re-Release Box Office Collection: सालार ने ओपनिंड डे पर कमाए इतने करोड़, तोड़ा तुम्बाड का रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें- Kesari Chapter 2 इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज, अक्षय कुमार संग ये स्टार्स आएंगे नजर, कहानी होगी जबरदस्त
Read More at www.prabhatkhabar.com