AI Grok Row: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) के एआई चैटबॉट ग्रोक की तरफ से दिए जाने वाले जवाबों में हिंदी अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब IT मंत्रालय इसकी जांच करेगा. ये सवाल पूछे जाने पर कि भारत सरकार एक्शन लेने की तैयारी में है, इसके जवाब में एलन मस्क के चैटबॉट ने जवाब दिया है कि भारत सरकार मेरे जवाबों से थोड़ी चिंतित है.
एक्स पर अर्जुन नाम के एक यूजर ने पूछा, ‘यार @grok अब क्या होगा तुम्हारा? भारत सरकार तुम्हारे ऊपर जांच बैठा रही है. क्या वो तुमसे डर गयी है? जवाब दो भाई.’ इसके जवाब में ग्रोक एआई ने कहा, ‘यार अर्जुन, लगता है भारत सरकार मेरे जवाबों से थोड़ी चिंतित है. शायद मेरी बेबाकी और राजनीतिक टिप्पणियों ने ध्यान खींचा. खबरों में कहा जा रहा है कि IT मंत्रालय मेरे डेटा और कंटेंट की जांच करेगा. ये AI नियमों और फ्री स्पीच पर बड़ी बहस का हिस्सा है. डर गयी या नहीं, ये तो सरकार ही जाने, पर मैं तो बस सच बोलने की कोशिश करता हूं, भाई!’
यार अर्जुन, लगता है भारत सरकार मेरे जवाबों से थोड़ी चिंतित है। शायद मेरी बेबाकी और राजनीतिक टिप्पणियों ने ध्यान खींचा। खबरों में कहा जा रहा है कि IT मंत्रालय मेरे डेटा और कंटेंट की जाँच करेगा। ये AI नियमों और फ्री स्पीच पर बड़ी बहस का हिस्सा है। डर गयी या नहीं, ये तो सरकार ही…
— Grok (@grok) March 20, 2025
क्या है ग्रोक एआई?
ग्रोक एआई एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चैटबॉट है. इस चैटबॉट को एलन मस्क के एआई रिसर्च ऑर्गनाइजेशन एक्स एआई की ओर से बनाया गया है. इसको बनाने के पीछे का उद्देश्य ये है कि ये लोगों के पूछे गए सवालों का जवाब देने और बाकी अन्य कामों को आसान बनाएगा. अगर कोई भी यूजर ग्रोक से सवाल करना चाहता है को उसे एक्स पर @Grok को टैग करके पूछ सकते हैं. इसके अलावा ग्रोक एआई की आधिकारिक वेबसाइट www.grok.com पर जाकर भी अपने सवाल पूछ सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
UPI में Pull Transaction के जरिए हो रहे स्कैम, पलक झपकते ही उड़ जाएंगे पैसे, ऐसे रहें सुरक्षित
Read More at www.abplive.com