Eli Lilly अमेरिका की मशहूर फार्मा कंपनी ने डायबिटीज और मोटापे के लिए एक शानदार दवा भारत में लॉन्च की है. जैसा कि आपको पता है भारत में करोड़ों लोग डायबिटीज और मोटापे जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. आज हम विस्तार से बताएंगे दवा की कीमत क्या है? अमेरिका की मशहूर फार्मा कंपनी Eli Lilly ने डायबिटीज और मोटापे के लिए एक शानदार दवा भारत में लॉन्च की है.
इस दवा का नाम Mounjaro (tirzepatide)
इस दवा का नाम Mounjaro (tirzepatide) है. इस दवा का सिंगल डोज शीशी वाले बोतल में लॉन्च किया गया है. कंपनी का साफ कहना है कि केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) से मंजूरी मिल गई थी. कंपनी का कहना है कि इस तरह की दवा, मोटापा, अधिक वजन और टाइप 2 डायबिटीज को ध्यान में रखकर पहली बार बनाई गई है. भारत में करीब 10 करोड़ से ज्यादा लोग डायबिटीज से पीड़ित हैं.
Mounjaro की 2.5 mg की एक शीशी की कीमत 3 हजार
बिजनस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक Mounjaro की 2.5 mg की एक शीशी की कीमत 3 हजार से भी ज्यादा है. वहीं 5 mg की कीमत 4 हजार से काफी ज्यादा रखी गई है. यह दवा हफ्ते में एक बार लेनी होती है. इस दवा का खर्च महीने का 14 हजार से 17 हजार से कहीं ज्यादा का आता है. डॉक्टर की खुराक पर निर्भर करता है कि कितनी खुराक लेनी है. अमेरिका में Mounjaro की कीमत लगभग 86 हजार से भी कहीं ज्यादा है. इसके कारण भीरत में यह दवा काफी सस्ती है.
यह भी पढ़ें : गर्मियों में कोल्ड ड्रिंक सेहत के लिए खतरनाक, एक घूंट भी बना सकता है बीमार
भारत में कम क्यों है कीमत
कंपनी का कहना है कि यह दवा GIP (ग्लूकोज-डिपेंडेंट इंसुलिनोट्रोपिक पॉलीपेप्टाइड) और GLP-1 (ग्लुकागन-लाइक पेप्टाइड-1) हार्मोन रिसेप्टर्स दोनों काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं. इस दवा की कीमत कम रखने के पीछे एक ही मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच इस दवा को पहंचाया जाए. डायबिटीज और मोटापे को कंट्रोल करने के लिए GLP-1 की दवाओं की मांग दिन पर दिन काफी ज्यादा बढ़ी है. इसका मार्केट अरबों डॉलर का है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
यह भी पढ़ें : डोलो या फिर पैरासिटामोल, बुखार आने पर कौन सी दवा होती है ज्यादा कारगर?
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
Calculate The Age Through Age Calculator
Read More at www.abplive.com