Sunita Williams Returns Live: 9 महीने बाद धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स, NASA ने कहा-सफल रहा मिशन


  • 5:21 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    नासा ने कहा-ये मिशन कामयाब रहा

    नासा ने कहा-ये मिशन कामयाब रहा। हम वैज्ञानिकों की टीम, इंजीनियरिंग टीम और टेक्निकल टीम को बधाई देते हैं। 



  • 5:18 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    मिशन में कई चुनौतियां थीं, जिसे पूरा किया-नासा

    नासा ने कहा कि इस मिशन को पूरा करने में कई चुनौतियां थीं, जिसे सफलतापूर्वक पूरा किया गया। 



  • 5:15 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    नासा ने कहा-सभी एस्ट्रोनॉट्स सुरक्षित हैं

    नासा ने कहा-सभी एस्ट्रोनॉट्स सुरक्षित हैं। इस मिशन में निजी क्षेत्र की भागीदारी भी सराहनीय रही। 



  • 5:14 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    नासा का बड़ा बयान-सब कुछ प्लानिंग के अनुसार हुआ

    नासा के वैज्ञानिकों का बड़ा बयान, कहा सबकुछ प्लानिंग के मुताबिक हुआ। मिशन पूरी तरह सफल रहा। 



  • 5:12 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने सुनीता विलियम्स की सफल वापसी की बधाई दी



  • 5:11 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी का मिशन सफल रहा-नासा

    नासा ने कहा कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर की वापसी का मिशन सफल रहा। इसके लिए हम नासा की पूरी टीम की सराहना करते हैं। 



  • 5:10 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    नासा की प्रेसवार्ता शुरू

    चारों अंतरिक्ष यात्रियों की सफल लैंडिंग के बाद नासा ने प्रेसवार्ता शुरू की।



  • 5:09 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    सुनीता विलियम्स ने धरती पर लैंडिंग के बाद काफी खुश नजर आईं



  • 4:44 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    थोड़ी देर में नासा करेगा प्रेसवार्ता

    थोड़ी देर में नासा चारों अंतरिक्ष यात्रियों की सफल लैंडिंग को लेकर प्रेसवार्ता करेगा। अभी सभी एस्ट्रोनॉट्स की मेडिकल जांच की जा रही है। 



  • 4:27 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने 9 महीने का वक्त अंतरिक्ष में बिताया

    सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ने 9 महीने का वक्त अंतरिक्ष में बिताया। इसके साथ ही सुनीता ने अंतरिक्ष में 60 घंटे का स्पेस वॉक भी किया। 



  • 4:27 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    चारों अंतरिक्ष यात्रियों को कैप्सूल से बाहर निकाला गया

    लैंडिंग के करीब 1 घंटे बाद चारों अंतरिक्ष यात्रियों को कैप्सूल से बाहर निकाल लिया गया है। अब सभी को मेडिकल जांच के लिए ले जाया जा रहा है। सभी अंतरिक्ष यात्रियों ने हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार किया। 



  • 4:25 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    सुनीता विलियम्स के बाद बुच विल्मोर को भी कैप्सूल से बाहर निकाला गया

    सुनीता विलियम्स के बाद बुच विल्मोर को भी कैप्सूल से बाहर निकाला गया



  • 4:25 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    सुनीता विलियम्स को भी बाहर निकाला गया

    अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को भी कैप्सूल से बाहर निकाला गया। 



  • 4:23 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    अब सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को भी कैप्सूल से बाहर लाया जा रहा

    अब सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को भी कैप्सूल से बाहर लाया जा रहा



  • 4:22 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    अलेक्जेंडर और निक हेग को बाहर निकाला गया

    अलेक्जेंडर और निक हेग को बाहर निकाला गया



  • 4:21 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    पहले अंतरिक्ष यात्री को कैप्सूल से बाहर निकाला गया

    पहले अंतरिक्ष यात्री को कैप्सूल से बाहर निकाला गया। एक-एक करके सभी अंतरिक्ष यात्रियों को निकाला जा रहा है। 



  • 4:18 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    कैप्सूल से बाहर निकलने से पहले सुनीता विलियम्स ने ऐसे किया अभिवादन



  • 4:15 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    सुनीता विलियम्स समेत अंतरिक्ष यात्रियों को बाहर निकालने के लिए स्ट्रेचर ले जाया गया

    सुनीता विलियम्स समेत अंतरिक्ष यात्रियों को बाहर निकालने के लिए स्ट्रेचर ले जाया गया



  • 4:14 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    सुनीता विलियम्स ने कैप्सूल से बाहर आने से पहले हाथ हिलाकर अभिवादन किया

    सुनीता विलियम्स ने कैप्सूल से बाहर आने से पहले हाथ हिलाकर अभिवादन किया। अन्य अंतरिक्ष यात्रियों ने भी थम्सअप किया। 



  • 4:13 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    कैप्सूल का हैच खुलने के बाद चारों अंतरिक्ष यात्री बाहर निकलने को तैयार

    कैप्सूल का हैच खुलने के बाद चारों अंतरिक्ष यात्री बाहर निकलने को तैयार हैं। 



  • 4:11 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    ड्रैगन कैप्सूल का हैच खोल दिया गया है

    ड्रैगन कैप्सूल का हैच खोल दिया गया है। अब अंतरिक्ष यात्रियों को गेट खोलकर बाहर निकाला जाएगा।



  • 4:10 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    थोड़ी ही देर में कैप्सूल से बाहर आने वाली हैं सुनीता विलियम्स

    थोड़ी ही देर में कैप्सूल से बाहर आने वाली हैं सुनीता विलियम्स



  • 4:07 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    ड्रैगन कैप्सूल का हैच खुलने वाला है

    अंतरिक्ष यान ड्रैगन कैप्सूल का हैच बस कुछ ही मिनट में खुलने वाला है



  • 4:03 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    45 दिनों तक मेडिकल टीम की निगरानी में रखे जाएंगे चारों अंतरिक्ष यात्री

    अब चारों अंतरिक्ष यात्री अगले 45 दिनों तक मेडिकल टीम की निगरानी में रखे जाएंगे। इस दौरान उन्हें धरती पर फिर से चलना, खाना और अन्य प्रक्रियाएं सिखाई जाएंगी। 



  • 4:01 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    थोड़ी देर में कैप्सूल से सुनीता विलियम्स समेत चारों अंतरिक्ष यात्रियों को बाहर निकाला जाएगा

    थोड़ी देर में कैप्सूल से सुनीता विलियम्स समेत चारों अंतरिक्ष यात्रियों को बाहर निकाला जाएगा। कैप्सूल को सफलतापूर्वक जहाज पर लिफ्ट करके ले जाया जा रहा है। 



  • 3:56 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    ड्रैगन कैप्सूल को जहाज पर लिफ्ट किया गया

    ड्रैगन कैप्सूल को जहाज पर लिफ्ट किया गया



  • 3:56 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    सुनीता विलियम्स के गांव में जश्न



  • 3:55 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    ड्रैगन कैप्सूल के हैच को खोला जा रहा

    ड्रैगन कैप्सूल के हैच को अब खोला जा रहा है। थोड़ी ही देर में यह प्रक्रिया भी पूरी कर ली जाएगी। 



  • 3:53 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    ड्रैगन को जहाज पर लिफ्ट किया जा रहा

    ड्रैगन को जहाज पर लिफ्ट किया जा रहा। संबंधित सुरक्षा चेकिंग पूरी की जा चुकी है।



  • 3:45 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    अपने पैरों पर चलने के लिए सुनीता विलियम्स को लग सकते हैं 45 दिन

    अंतरिक्ष में करीब 9 महीने रहने के बाद अब अपने पैरों पर चलने के लिए सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच बिल्मोर को 45 दिन का समय लग सकता है। उन्हें इसके लिए एक लंबी मेडिकल और एक्सरसाइज की प्रक्रिया से गुजारा जाएगा।



  • 3:44 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    थोड़ी ही देर में कैप्सूल का हैच खोला जाएगा

    थोड़ी ही देर में कैप्सूल का हैच खोला जाएगा



  • 3:44 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    टीम ने ड्रैगन कैप्सूल को बोट पर रेस्क्यू किया

    टीम ने ड्रैगन कैप्सूल को बोट पर रेस्क्यू किया। अब उसे समंदर से बाहर ले जाया जा रहा है। 



  • 3:41 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    फ्लोरिडा के समंदर में ड्रैगन कैप्सूल के सफल स्प्लैशडाउन के बाद देश-दुनिया में जश्न

    फ्लोरिडा के समंदर में ड्रैगन कैप्सूल के सफल स्प्लैशडाउन के बाद देश-दुनिया में जश्न मनाया जा रहा है। 



  • 3:35 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    कैप्सूल के पास पहुंची रेस्क्यू टीम

    रेस्क्यू टीम अब कैप्सूल के पास पहुंच गई है। फ्लोरिडा के समंदर में सुनीता विलियम्स के अंतरिक्ष यान ने सफल लैंडिंग पूरी कर ली है। 



  • 3:33 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    रेस्क्यू टीम बोट के जरिये अंतरिक्ष यात्रियों के करीब पहुंची

    रेस्क्यू टीम बोट के जरिये अंतरिक्ष यात्रियों के करीब पहुंची



  • 3:33 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर समेत चारों अंतरिक्ष यात्रियों ने सुरक्षित लैंडिंग की

    सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर समेत चारों अंतरिक्ष यात्रियों ने सुरक्षित लैंडिंग की



  • 3:32 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    इस तरह से हुई सुनीता विलियम्स की समंदर के सतह पर सुरक्षित लैंडिंग



  • 3:31 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    कैप्सूल के पास अंतरिक्ष यात्रियों को रेस्क्यू करने पहुंच रही है टीम

    कैप्सूल के पास अंतरिक्ष यात्रियों को रेस्क्यू करने पहुंच रही है टीम



  • 3:30 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    चारों अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित समंदर की सतह पर उतरे

    चारों अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित समंदर की सतह पर उतरे



  • 3:30 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    समंदर की सतह को छूकर पैराशूट के जरिये सुनीता विलियम्स ने की वापसी

    समंदर की सतह को छूकर पैराशूट के जरिये सुनीता विलियम्स ने की 9 महीने बाद वापसी



  • 3:28 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    लैंडिंग के आखिरी पल का वीडियो लाइव



  • 3:27 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    ड्रैगन कैप्सूल के चारों पैराशूट पूरी तरह खुले

    ड्रैगन कैप्सूल के चारों पैराशूट पूरी तरह खुल गए हैं। अब सॉफ्ट लैंडिंग होने वाली है। 



  • 3:26 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    पैराशूट से धीरे-धीरे अंतरिक्ष यात्री समंदर में लैंडिंग की ओर

    पैराशूट से धीरे-धीरे अंतरिक्ष यात्री समंदर में लैंडिंग की ओर जा रहे हैं। 



  • 3:25 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    ड्रैगन कैप्सूल के 2 पैराशूट खुल गए हैं

    ड्रैगन कैप्सूल के 2 पैराशूट खुल गए हैं



  • 3:25 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    धरती के वायुमंडल से पार हुआ ड्रैगन कैप्सूल

    सुनीता विलयिम्स का यान धरती के वायुमंडल से पार हो गया है। ड्रैगन कैप्सूल बस थोड़ी ही देर में लैंड होने वाला है। 



  • 3:23 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    5 मिनट में लैंडिंग करने वाला है सुनीता विलियम्स का अंतरिक्ष यान, देखें लाइव



  • 3:17 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    स्पेसक्रॉफ्ट की लैंडिंग से पहले खुल जाएंगे चारों पैराशूट

    स्पेसक्रॉफ्ट की लैंडिंग से पहले चारों पैराशूट खुल जाएंगे, जिसके जरिये सुनीता विलियम्स और उनके 3 साथी लैंड करेंगे। 



  • 3:16 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    सुनीता विलियम्स के गांव में हवन-यज्ञ जारी

    सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी के लिए उनके गांव में हवन-यज्ञ जारी। 



  • 3:15 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    ड्रैगन कैप्सूल का वायुमंडल में प्रवेश, कुछ ही मिनट में स्प्लैशडाउन

    ड्रैगन कैप्सूल का वायुमंडल में प्रवेश कर गया है। कुछ ही मिनट में सुनीता विलियम्स का अपने साथी अंतरिक्ष यात्रियों के साथ फ्लोरिडा में स्प्लैशडाउन होने वाला है। 



  • 3:14 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    लैंडिंग में अब 14 मिनट बाकी

    नासा का बोइंग स्टारलाइनर अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर, दो अन्य लोगों के साथ कक्षा से बाहर निकलने और वापस पृथ्वी पर उतरने के लिए तैयार हैं। वे स्पेसएक्स और नासा द्वारा समर्थित आठ लक्षित स्थलों में से एक पर जाएँगे। पृथ्वी पर उतरने का समय आज भारतीय समयानुसार सुबह 3:27 बजे के आसपास निर्धारित है।

     



  • 3:06 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    भारतीय लोग कर रहे सुनीता विलियम्स की सुरक्षित वापसी की दुआ

    सुनीता विलियम्स की वापसी को लेकर भारत में लोग दुआएं कर रहे हैं। भारतीय लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।



  • 3:04 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    ड्रैगन के हीटशील्ड को ऑन किया गया

    ड्रैगन के हीटशील्ड को ऑन कर दिया गया है। सुबह 3.27 बजे  यह फ्लोरिडा के समंदर पर लैंड करेगा।



  • 3:04 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश कर रहा ड्रैगन

    पृथ्वी के वायुमंडल में प्रवेश कर रहा स्पेसएक्स का ड्रैगन एयरक्राफ्ट। 



  • 3:00 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    स्पलैशडाउन में सिर्फ 33 मिनट बाकी, ड्रैगन से टूटा संपर्क

    स्प्लैशडाउन में सिर्फ 33 मिनट का समय शेष रह गया है। ड्रैगन से संपर्क टूट गया है। 



  • 2:58 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    SpaceX का ड्रैगन अंतरिक्ष यान कितने बजे धरती पर उतरेगा

    SpaceX के ड्रैगन अंतरिक्ष यान में सुनीता विलियम्स, बुच विल्मोर के साथ निक हेग और अंतरिक्ष यात्री एलेक्जेंडर गोरबुनोव भी मौजूद हैं। ड्रैगन अंतरिक्ष यान के पृथ्वी पर स्पलैशडाउन का लक्ष्य अमेरिकी समयानुसार शाम 5:57 मिनट पर है। भारतीय समयानुसार यह आज सुबह 3.27 बजे होगा। 



  • 2:54 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    स्पेस एयरक्रॉफ्ट की डि-ऑर्बिट प्रक्रिया पूरी हुई

    स्पेस एयरक्रॉफ्ट की डि-ऑर्बिट प्रक्रिया पूरी हो गई है। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के साथ एस्ट्रोनॉट अलेक्जेंडर गोर्बुनोव और निग हेग भी वापस आ रहे हैं। 



  • 2:52 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    जब ड्रैगन से टूटेगा 10 मिनट तक संपर्क

    वैज्ञानिकों के अनुसार वायुमंडल में अंतरिक्ष यान के आने के बाद ड्रैगन कैप्सूल से करीब 10 मिनट तक संपर्क टूट जाएगा। ऐसी स्थिति में हीटशील्ड कैप्सूल उसकी रक्षा करेगा और निगरानी होती रहेगी। 



  • 2:50 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    27 हजार किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से आ रहा यान

    सुनीता विलियम्स का अंतरिक्ष यान 27 हजार किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से आ रहा है। वायुमंडल में अलग-अलग स्थानों पर इसकी गति परिवर्ति होती रही है। 



  • 2:49 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    ड्रैगन कैप्सूल का डिऑर्बिट शुरू

    स्पेस-एक्स के एयरक्रॉफ्ट ड्रैगन का डिऑर्बिट होना शुरू हो गया है। 



  • 2:47 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    फ्लोरिडा का मौसम अनुकूल

    सुनीता विलियम्स की धरती पर वापसी से पहले फ्लोरिडा का मौसम अनुकूल है। वैज्ञानिकों ने मौसम को स्पेस -एक्स के ड्रैगन एयरक्राफ्ट की लैंडिंग के अनुकूल पाया है।



  • 2:45 AM (IST)
    Posted by Dharmendra Mishra

    सुनीता विलियम्स अपने साथी बुच विल्मोर के साथ थोड़ी देर में फ्लोरिडा में लैंड करेंगी

    सुनीता विलियम्स अपने साथी बुच विल्मोर के साथ थोड़ी देर में फ्लोरिडा के समंदर में लैंड करेंगी, जहां उन्हें रिसीव करने के लिए कई टीमें पहले से मौजूद हैं। 


  • Read More at www.indiatv.in