Chhaava Box Office Collection Day 33 Vicky kaushal Film facing drop Fifth Tuesday Collection In India Nagpur Violence Aurangzeb

Chhaava Box Office Collection Day 33: विक्की कौशल की फिल्म छावा ने 500 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर कई रिकॉर्ड ब्रेक कर दिए हैं. फिल्म ने जबरदस्त कमाई की. फिल्म में रश्मिका मंदाना फीमेल लीड रोल में थीं. वहीं अक्षय खन्ना औरंगजेब के किरदार में थे. अब फिल्म की कमाई में कमी देखने को मिल रही है. पांचवें मंगलवार को भी फिल्म के कलेक्शन में कमी देखने को मिली है.

छावा ने पांचवे मंगलवार को किया कितना कलेक्शन?

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने पांचवें मंगलवार को रात 10 बजे तक 2.02 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म के ढाई करोड़ तक कमाई करने की खबरें हैं. फिल्म के 33वें दिन के कलेक्शन के ऑफिशियल आंकड़े अभी तक नहीं आए हैं. पर फिल्म अगर दो-ढाई करोड़ कमाती है तो फिल्म का टोटल कलेक्शन 568 करोड़ हो जाएगा.


ऐसा रहा छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

छावा की बात करें तो फिल्म ने पहले दिन 31 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन 37 करोड़ कमाए थे. फिल्म ने पहले हफ्ते में 219.25 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म ने दूसरे हफ्ते में 180.25 करोड़ कमाए थे. तीसरे हफ्ते में फिल्म ने 84.05 करोड़ की कमाई की थी. चौथे हफ्ते में फिल्म ने 55.95 करोड़ कमाए थे. 29वें दिन फिल्म ने 7.25 करोड़, 30वें दिन 7.9 करोड़, 31वें दिन फिल्म ने 8 करोड़, 32वें दिन फिल्म ने 2.65 करोड़ का कलेक्शन किया.

बता दें कि विक्की कौशल की छावा कई कारणों से चर्चा में बनी हुई है. फिल्म में दिखाया गया कि कैसे औरंगजेब ने छत्रपति संभाजी महाराज पर अत्याचार किए थे. ये देखने के बाद फैंस इमोशनल हो गए. इसी के बाद से औरंगजेब को लेकर बहस शुरू हो गई है. नागपुर में हिंसक प्रदर्शन चल रहा है.

ये भी पढ़ें- एक साल तक रिजेक्ट होती रही एक्ट्रेस, 16 साल बड़े एक्टर संग किया अफेयर, अब एकता कपूर के शो की बनीं हीरोइन

Read More at www.abplive.com