Lenovo Idea Tab Pro launched in india with powerful features know price and competition

Lenovo ने भारत में अपने एंड्रॉयड टैब Lenovo Idea Tab Pro को लॉन्च कर दिया है. शानदार फीचर्स और दमदार बैटरी के साथ आने वाले इस टैब से प्रोडक्टिविटी के साथ-साथ एंटरटेनमेंट का भी मजा लिया जा सकता है. CES 2025 में इसका ऐलान किया गया था और अब इसे सर्किल टू सर्च और गूगल जेमिनी जैसे AI फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है. आइए इसके फीचर्स, कीमत और कंपीटिशन आदि के बारे में जानते हैं.

Lenovo Idea Tab Pro के फीचर्स

Lenovo Idea Tab Pro में 12.7 इंच की LTPS LCD स्क्रीन दी गई है, जो 3K रेजॉल्यूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट और 400 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. इसमें Dolby Atmos सपोर्ट के साथ क्वाड JBL स्पीकर सेटअप दिया गया है. फिंगरप्रिंट सेंसर को पावर बटन के साथ इंटीग्रेट किया गया है और यह फेसआईडी को भी सपोर्ट करता है. इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 8300 चिपसेट लगा हुआ है, जो मल्टीटास्किंग को आसान बनाता है.

कैमरा और बैटरी

इस टैब में 13MP का रियर कैमरा है, जो ऑटोफोकस और LED फ्लैश के साथ आता है. वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए इसमें ऑटोफोकस के साथ 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है. इसमें 10,020mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.

कीमत और कंपीटिशन

भारत में इसकी शुरुआती कीमत 27,900 रुपये रखी गई है. भारत में इसकी बिक्री 21 मार्च से शुरू होने जा रही है. इस प्राइस सेगमेंट में इसे Xiaomi Pad 7 से कंपीटिशन मिलेगा. Xiaomi Pad 7  में 11.2 इंच IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 3.2K रेजॉल्यूशन के साथ आता है. यह 144Hz अडेप्टिव रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसके टॉप वेरिएंट में नैनो टेक्स्चर डिस्प्ले दिया गया है. प्रोसेसर की बात करें तो यह स्नैपड्रेगन 7+ Gen 3 चिपसेट से लैस है. पावर के लिए Xiaomi Pad 7 में 8,850mAh की दमदार बैटरी दी गई है.

ये भी पढ़ें-

कंटेट क्रिएटर्स की होने वाली है मौज! सरकार देगी पैसा, बनाया गया अरबों का फंड

Read More at www.abplive.com