ibrahim ali khan gets vikram bhatt supports amid trolling for nadaaniyan

Vikram Bhatt Supports Ibrahim Ali Khan: सैफ अली खान के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान ने हाल ही में एक्टिंग डेब्यू किया है. उनकी पहली फिल्म नादानिया हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है. हालांकि एक्टर दर्शकों को अपनी परफॉर्मेंस से इंप्रेस करने में नाकाम रहे हैं. सोशल मीडिया पर इब्राहिम को उनकी एक्टिंग के लिए काफी ट्रोल किया जा रहा है. इस बीच एक दिग्गज फिल्म मेकर एक्टर के सपोर्ट में उतरे हैं.

राज और कसूर जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने दावा किया है कि इब्राहिम अली खान एक बहुत बड़े स्टार बनेंगे. उनका कहना है कि एक्टर की परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं है, लोग बेवजह ही उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. विक्रम का कहना है कि आखिर पहली ही फिल्म में भला कौन-सा एक्टर परफेक्ट होता है.

Latest Bollywood Movies & TV Series Reviews - The Hollywood Reporter India

विक्रम भट्ट ने की इब्राहिम-खुशी की तारीफ
गैलाट्टा इंडिया को दिए एक हालिया इंटरव्यू में विक्रम भट्ट ने बताया कि उन्हें इब्राहिम और खुशी की एक्टिंग पसंद आई. उन्होंने कहा- ‘मुझे उनकी एक्टिंग में कोई प्रॉब्लम नहीं लगी. ये फिल्म वैसी नहीं थी जिसे मैं देखना चाहता, क्योंकि मैं इस फिल्म का टारगेट ऑडियंस भी नहीं हूं. ये जेन जेड और टीनेजर्स के लिए है. एक डायरेक्टर के तौर पर, मुझे इब्राहिम और खुशी अच्छे लगे.’

Nadaaniyan' ending explained: Will Pia and Arjun's fake love turn real?

‘इब्राहिम एक बड़ा स्टार बनेगा’
सैफ अली खान से इब्राहिम की तुलना होने के सवाल पर विक्रम भट्ट ने कहा- ‘ऐसा होगा, इब्राहिम भी सैफ की तरह दिखते हैं, तो आप तुलना कैसे नहीं करेंगे? लेकिन वो इस तुलना से भी खुद को साबित करता है. मुझे लगता है कि वो सैफ के बराबर है और अपनी पहली फिल्म में सैफ की परफॉर्मेंस से कहीं ज्यादा बेहतर है. मैं आपको लिखकर में दे सकता हूं कि इब्राहिम एक बड़ा स्टार बनेगा.’

ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या संग शादी से पहले 4 साल बड़ी इस एक्ट्रेस को डेट कर रहे थे अभिषेक बच्चन? इस तस्वीर ने खोला राज

Read More at www.abplive.com