Gold Rate Today: शेयर बाजार से लेकर गोल्ड मार्केट तक काफी हलचल देखने को मिल रही है. सोने की कीमतों में भी आज तेजी देखने को मिली है. ग्लोबल मार्केट में सोने ने $3,024 का नया रिकॉर्ड हाई छू लिया है, जबकि घरेलू बाजार में MCX पर सोने का दाम ₹88,418 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. इस साल अब तक सोना 14% से ज्यादा चढ़ चुका है, जबकि पिछले एक साल में इसमें करीब 35% की तेजी दर्ज की गई है. वहीं, चांदी भी रिकॉर्ड ऊंचाई के करीब पहुंच गई है. घरेलू बाजार में चांदी ₹1,01,000 के पार पहुंच चुकी है, जबकि MCX पर इसका रिकॉर्ड हाई ₹1,04,072 पर दर्ज किया गया.
क्यों महंगा हो रहा सोना?
1. टैरिफ वॉर और भू-राजनीतिक तनाव – अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव और वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण सुरक्षित निवेश के तौर पर सोने की मांग बढ़ रही है.
2. कमजोर डॉलर – अमेरिकी डॉलर में कमजोरी आई है, जिससे गोल्ड की कीमतों को सपोर्ट मिल रहा है. डॉलर के कमजोर होने पर निवेशक सुरक्षित विकल्प के रूप में सोने की ओर रुख करते हैं.
3. सेंट्रल बैंकों की खरीदारी – दुनिया भर के केंद्रीय बैंक अपनी विदेशी मुद्रा भंडार में सोने की हिस्सेदारी बढ़ा रहे हैं. इससे सोने की कीमतों को मजबूती मिल रही है.
4. इंफ्लेशन हेजिंग टूल – बढ़ती महंगाई के बीच निवेशक सोने को सुरक्षित निवेश विकल्प मान रहे हैं, जिससे इसकी कीमतों में तेजी आई है.
चांदी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर
चांदी में भी जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. MCX पर चांदी ₹1,04,072 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई, जबकि COMEX पर चांदी $34 प्रति औंस के ऊपर कारोबार कर रही है. वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच निवेशक चांदी को भी सोने की तरह सुरक्षित संपत्ति के रूप में देख रहे हैं. इतना ही नहीं इलेक्ट्रॉनिक्स, सौर ऊर्जा और अन्य इंडस्ट्रियल सेक्टर्स में चांदी की बढ़ती मांग ने भी इसकी कीमतों को सपोर्ट किया है. वहीं, कमजोर डॉलर और दुनिया के विभिन्न देशों की आसान मौद्रिक नीतियों ने चांदी की कीमतों को बढ़ाने में मदद की है.
कैसा है इंडिया के बाजार में सोने का भाव?
सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में उछाल दर्ज हुआ. सोने की कीमत 1,300 रुपए प्रति 10 ग्राम के उछाल के साथ नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं. अखिल भाारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना लगातार चौथे दिन मजबूत हुआ. आज इसकी कीमत 1,300 रुपए के उछाल के साथ 90,750 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए उच्चस्तर पर पहुंच गई. बृहस्पतिवार को यह 89,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,300 रुपए उछलकर 90,350 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर जा पहुंचा. बृहस्पतिवार को यह 89,050 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
Read More at www.zeebiz.com