Matthew Brownlee: क्रिकेट में अकसर देखा जाता है कि अमूमन एक खिलाड़ी 40 साल की उम्र तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देता है। हालांकि, भारत के प्रवीण तांबे एक ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने 41 साल की उम्र में इंडियन प्रीमियर लीग में पदार्पण किया था, मगर वह भारत के लिए कभी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कदम नहीं रख पाए। मगर अब दुनिया में एक खिलाड़ी ऐसा भी आ गया है, जिसने 62 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करके सभी को हैरान कर दिया है। जिस उम्र में खिलाड़ी या तो आराम करता है या फिर युवा खिलाड़ियों को कोचिंग देता है उस उम्र में इस खिलाड़ी में अपने देश के लिए अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला।
62 साल की उम्र में किया डेब्यू
आईसीसी दुनिया के हर कोने में क्रिकेट को पहुंचाने के लिए भरसक प्रयास कर रहा है, जिसके चलते वह आए दिन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छोटी-बड़ी टीमों के लिए मुकाबले आयोजित करता रहता है। इसी में एक टी20 इंटरनेशनल मैच 10 मार्च 2025 को गुआसीमा में कोस्टा रिका और फॉकलैंड द्वीप समूह के बीच खेला गया था। इस मैच में 62 वर्षींय मैथ्यू ब्राउनली (Matthew Brownlee) ने फॉकलैंड द्वीप समूह के लिए अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करके सभी को हैरानी में डाल दिया। अब वह 200 साल से भी अधिक इतिहास वाले इस खेल के सबसे उम्रदराज डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने उस्मान गोकर का रिकॉर्ड ध्वस्त किया, जिन्होंने अगस्त 2019 में इलफोव काउंटी के एक अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले में रोमानिया के खिलाफ 59 साल की उम्र में तुर्की के लिए डेब्यू किया था।
इतने मुकाबले खेल चुके हैं ब्राउनली
62 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने वाले मैथ्यू ब्राउनली (Matthew Brownlee) ने अपने करियर में अभी तक कुल 3 टी20 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से तीन पारियों में कुल 6 रन निकले हैं। इसके अलावा वह अपने करियर में एक ओवर भी फेंक चुके हैं, लेकिन इस दौरान उनको सफलता हाथ नहीं लगी थी। बता दें कि सिर्फ ब्राउनली (Matthew Brownlee) ही नहीं बल्कि इंग्लैंड के जेम्स साउथर, पाकिस्तान के मीरान बख्श और भारत के रुस्तमजी जमशेदज जैसे उम्रदराज खिलाड़ी भी उम्र की सीमा को पार करने के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रख चुके हैं।
ये भी पढे़ं- रोहित-विराट की वापसी, तो संजू को बड़ा मौका, इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे खेलने के लिए ऐसी होगी टीम इंडिया
ये भी पढे़ं- IPL 2025 को अपने नाम करने के लिए तैयार इलेक्ट्रीशियन का बेटा, सीधा ऑरेंज कैप की ठोक रहा है दावेदारी
Read More at hindi.cricketaddictor.com