Khargone Haveli of Lord Govardhan Nath Ji 40 days unique Holi like Braj concluded ann

Holi 2025: खरगोन शहर के नीमावाड़ी स्थित भगवान गोवर्धन नाथ जी की हवेली में ब्रज की तर्ज पर 40 दिनों तक अनोखी होली खेलने की परंपरा आज भी लगातार जारी है. आज धुलेंडी पर 40 दिन की अनोखी होली का समापन होता है. जहां सैकडों की संख्या में भक्त भगवान श्रीठाकुर जी के साथ रंग में रंगे नजर आएं.

इस दौरान श्रद्धालुओं में अपार आस्था और श्रद्धा नजर देखी गई. इस मंदिर में बृज की तर्ज पर बंसत पंचमी से धुलेंडी तक आस्था और श्रद्धा के साथ भगवान ठाकुर जी के साथ 40 दिनों तक प्रतिदिन श्रद्धालु होली खेलते हैं. खास बात यह है की मंदिर में टेशू के फूलों से प्राकृतिक रंग तैयार किए जाते हैं. वहीं आज धुलेंडी पर गीले रंगों के साथ ही अबीर और गुलाल के साथ सूखे रंग से होली खेली जाती है.

ठाकुर जी की हवेली में वैष्णव संप्रदाय से जुड़े लोग बड़ी संख्या में पहुंचे. जहां भगवान ठाकुर जी के चार दर्शनों के साथ ही रंगों से सराबोर फॉग उड़ाया जाता है. भगवान के इसी रंग में रंगने के लिए खासतौर पर बच्चो में खासा उत्साह दिखाई दिया. ब्रज की तर्ज पर मंदिर में होली के रसिया गीतों पर महिलाएं गोपियां बनकर जमकर नृत्य करती है. इस दौरान आस्था और भगवान के प्रति भक्ति भी दिखाई देती है.

मंदिर में होली के दौरान मुखियाजी द्वारा उड़ाए जाने वाले गीले और सूखे रंग को हर कोई अपने ऊपर डलवाने के लिए आतुर नजर आता है. श्रद्धालुओं का मानना है की गोवर्धन नाथ मंदिर में ब्रज की तर्ज पर हर वर्ष 40 दिनों तक जमकर होली खेली जाती है. भगवान ठाकुर जी के साथ हर कोई श्रद्धालु होली खेलना चाहता है. मंदिर में होली के रसिया गीत के दौरान महिलाएं, पुरुष और बच्चे ढोलक की थाप पर जमकर नृत्य करते नजर आते हैं.

ये भी पढ़ें: Holi 2025: होली और रंग पंचमी में क्या अंतर है, ये एक साथ मनाई जाती है या अलग-अलग दिन?
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com