2020 Delhi Riots Case Wanted Accused Hanif Arrested with Pistol ANN

2020 Delhi Riots Case: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने वांटेड अपराधी मोहम्मद हनीफ को गिरफ्तार किया है. हनीफ ड्रग्स कारोबार और दंगा मामलों में पहले से वांटेड था. पुलिस ने उसके पास से आधुनिक पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद किया है. हनीफ सीएए-एनआरसी विरोध प्रदर्शन के दौरान दंगों का आरोपी है. पुलिस की गिरफ्त से बचने के लिए हनीफ फरार चल रहा था.

स्पेशल सेल की टीम को सूचना मिली कि गाजीपुर-घडोली गांव रोड के पास दिल्ली दंगों का वांटेड आरोपी हनीफ आने वाला है. सूचना पर पुलिस की स्पेशल टीम बनाई गई. आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया. गाजीपुर-घडोली गांव पहुंचने पर हनीफ को घात लगाए पुलिस ने धर दबोचा. तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से सेमी-ऑटोमैटिक पिस्टल और 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए.

दिल्ली दंगों का वांटेड आरोपी गिरफ्तार

आरोपी मोहम्मद हनीफ दिल्ली के शाहीन बाग का रहने वाला है. पुलिस ने बताया कि हनीफ पहले मुर्गी सप्लाई का काम करता था. बाद में ऑटो चलाने लगा. 2016 में हनीफ ड्रग्स के धंधे में शामिल हो गया. ड्रग्स के कारोबार में आने के बाद हनीफ ने पीछे मुड़कर नहीं देखा.

स्पेशल सेल की टीम को मिली कामयाबी

अपराध की दुनिया में हनीफ रच बस गया. साल 2019 में जामिया नगर का इलाका शाहीन बाग नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का केंद्र बन गया था. पुलिस ने बताया कि दंगों में हनीफ की भूमिका उजागर हुई थी. मामले में सह-अभियुक्त शरजील इमाम और आसिफ इकबाल तनहा के खिलाफ पहले ही चार्जशीट दाखिल हो चुकी है. 7 मार्च 2025 को अदालत ने आरोप तय किए है. पुलिस ने बताया कि मोहम्मद हनीफ मूल रूप से कूच बिहार, पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. उसने न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित जुलेना स्कूल से 10वीं तक पढ़ाई की थी. पिता कबाड़ का काम करते थे.

घरेलू स्थिति ठीक नहीं होने पर हनीफ ने पढ़ाई छोड़ पिता के धंधे में शामिल हो गया. 2016 में हनीफ की मुलाकात निजामुद्दीन निवासी असलम से हुई. असलम ने ड्रग्स की तस्करी में शामिल कर लिया. 2018 में क्राइम ब्रांच ने उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया. सीएए-एनआरसी विरोध प्रदर्शनों के दौरान भाई हारून संग हनीफ दंगे में शामिल हुआ. दिसंबर 2019 में दंगा मामले में अन्य आरोपियों शरजील इमाम, आसिफ इकबाल तन्हा के साथ गिरफ्तार हुआ था. बाद में उसे जमानत मिल गई. कोर्ट में पेश नहीं होने पर अपराधी घोषित कर दिया गया. 2022 में एनडीपीएस एक्ट के तहत उसके खिलाफ एक और मामला दर्ज हुआ. हनीफ गिरफ्तारी से बचता रहा.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में धूमधाम से मनाई गई होली, शांति से अदा हुई जुमे की नमाज, ऐसे रहे सुरक्षा के इंतजाम

Read More at www.abplive.com