BSNL Increases Speed of 4G Network, More than 83,000 Sites were Installed, Reliance Jio, Bharti Airtel

सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने 4G नेटवर्क के इंस्टॉलेशन की रफ्तार को बढ़ाया है। कंपनी का लगभग एक लाख 4G साइट्स इंस्टॉल करने का टारगेट है। इस महीने की शुरुआत तक इनमें से 83,629 साइट्स को इंस्टॉल किया गया है। इनमें से 74,000 से अधिक साइट्स कार्य कर रही हैं। इस नेटवर्क के लिए कंपनी ने देश में बनी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। 

मिनिस्टर ऑफ स्टेट फॉर कम्युनिकेशंस, Pemmasani Chandra Sekhar ने बताया कि 4G नेटवर्क को लॉन्च करने में देरी और कड़ी प्रतिस्पर्धा से कंपनी के रेवेन्यू पर असर पड़ा है। BSNL के कर्मचारियों के लिए वॉलेटरी रिटायरमेंट स्कीम (VRS) की योजना के बारे में चंद्रशेखर ने कहा कि इसके लिए किसी प्रपोजल पर विचार नहीं किया जा रहा है। 

हाल ही में केंद्र सरकार की ओर से BSNL को 4G नेटवर्क के एक्सपैंशन के लिए 6,000 करोड़ रुपये की फंडिंग को स्वीकृति दी गई है। इस वर्ष के मध्य तक कंपनी की 5G नेटवर्क को भी लॉन्च करने की योजना है। इस फंड का इस्तेमाल कंपनी की सब्सिडियरी महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड ( MTNL) के 4G नेटवर्क के लिए भी किया जाएगा। दिल्ली और मुंबई में टेलीकॉम सर्विसेज उपलब्ध कराने वाली  MTNL का कंट्रोल BSNL के पास है। BSNL के नेटवर्क के 5G पर अपग्रेड के लिए लगभग दो अरब डॉलर के टेलीकॉम इक्विपमेंट के कॉन्ट्रैक्ट में विदेशी कंपनियों को भी बिड देने की अनुमति मिल सकती है। 

सरकार ने BSNL के 4G नेटवर्क के लिए स्वदेशी टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल पर जोर दिया है। अगर कंपनी के 5G नेटवर्क पर अपग्रेड के लिए विदेशी टेलीकॉम इक्विपमेंट कंपनियों को शामिल किया जाता है तो यह सरकार के रुख में बड़ा बदलाव होगा। BSNL को 5G मोबाइल सर्विसेज नहीं होने की वजह से प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों से मुकाबला करने में मुश्किल हो रही है। कंपनी के 4G नेटवर्क को इंस्टॉल करने की जिम्मेदारी सॉफ्टवेयर मेकर टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की अगुवाई वाले कंसोर्शियम के पास है। कंपनी के 5G से जुड़े टेंडर की वॉल्यूम का आधा हिस्सा देश की कंपनियों के लिए रिजर्व करने के एक प्रपोजल पर सरकार विचार कर रही है। इस टेंडर के बाकी के हिस्से के लिए बिड देने की विदेशी कंपनियों को अनुमति दी जा सकती है। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Telecom, Network, Equipment, Demand, Market, Reliance Jio, Government, 4G, BSNL, Software, Bharti Airtel, 5G, Tarif, Customers, Prices

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com