priyanka chopra once revealed a director asked her to show underwear for a song actress walkout from film

Shameful Demand To Actress: फिल्म इंडस्ट्री में कई हसीनाएं ऐसी रही हैं जिन्होंने अपना कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस शेयर किया है. वहीं कई एक्ट्रेसेस ने फिल्मों के ली की जाने वाली शर्मनाक मांगों की भी पोल-पट्टी खोली है. ऐसी ही एक दिग्गज बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जिनसे फिल्म के एक गाने के लिए ऐसी डिमांड की गई, जिसके बाद उन्होंने कसम खा ली कि वे कभी उस डायरेक्टर के साथ काम नहीं करेंगी.

हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के बाद हॉलीवुड में अपने टैलेंट का लोहा मनवा रहीं प्रियंका चोपड़ा की. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की देसी गर्ल ने बेशुमार फिल्मों में काम किया. एक फिल्म के दौरान एक डायरेक्टर ने उनके स्टाइलिस्ट को ये ऑर्डर दे दिया था कि गाने में प्रियंका चोपड़ा का अंडरवियर जरूर दिखना चाहिए. तब 19 साल की रहीं एक्ट्रेस को डायरेक्टर की ये डिमांड घटिया लगी और उन्होंने फिल्म छोड़ दी.

Preview

फिल्म में एस्कॉर्ट का रोल करने जा रही थीं प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने फोर्ब्स वीमेन शिखर समिट के दौरान डायरेक्टर की गंदी डिमांड का खुलासा किया था. उन्होंने कहा था- ‘एक गाना था जिसमें मैंने फिल्म में एस्कॉर्ट का रोल निभाया था क्योंकि सुंदर लड़कियां यही करती हैं. मुझे एस्कॉर्ट बनना था और इस गाने में मुझे इस लड़के के लिए अट्रैक्टिव होना था. मैं बहुत एक्साइटेड थी क्योंकि ये एक बहुत बड़े इंडियन एक्टर के साथ मेरी पहली फिल्मों में से एक थी और मैं इस एस्कॉर्ट के पहलू और ह्यूमन साइड को लाने के लिए एक्साइटेड थी.’

Preview

‘उसकी पैंटी दिखनी चाहिए…’
देसी गर्ल ने आगे कहा था- ‘मुझे ये गाना याद है और मैं डायरेक्टर से बात कर रही थी और मैंने कहा कि क्या आप मेरे स्टाइलिस्ट से बात करेंगे और उसे समझाएंगे कि कपड़ों के मामले में उन्हें क्या चाहिए. मैं उसके ठीक पीछे खड़ी थी, वो अपनी कुर्सी पर बहुत ही हकदार तरीके से बैठा है और वो फोन उठाता है और कहता है सुनो, जब वो अपनी पैंटी दिखाती है तो लोग उसे देखने के लिए सिनेमा में आते हैं. इसलिए इसे बहुत छोटा होना चाहिए, ताकि मैं उसकी पैंटी देख सकूं. जो लोग आगे बैठे हैं, उन्हें उसकी पैंटी दिखनी चाहिए और उन्होंने ऐसा चार बार कहा.’

Preview

डायरेक्टर की गंदी डिमांड के चलते ठुकराई फिल्म
प्रियंका चोपड़ा ने इस दौरान बताया था कि उन्होंने फिल्म के लिए दो दिन शूट किया था. लेकिन डायरेक्टर की इस शर्मनाक मांग की वजह से उन्होंने फिल्म छोड़ दी और प्रोडक्शन कंपनी को हुए खर्च की भरपाई का भुगतान खुद किया. इतना ही नहीं, उन्होंने दोबारा कभी उस डायरेक्टर के साथ काम ना करने का भी फैसला लिया. 

ये भी पढ़ें: Holi Party Songs: ‘सिकंदर’ के ‘बम बम भोले’ से लेकर ‘बलम पिचकारी’ तक, होली पार्टी के लिए परफेक्ट हैं ये गाने

Read More at www.abplive.com