Denver Airport Plane Fire Viral Video: डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक अमेरिकी एयरलाइंस के विमान में आग लगने की घटना सामने आई है। इस विमान में 172 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे। विमान में अचानक आग लगने से पूरे एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं अब विमान में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को देखकर लोगों के होश उड़ गए हैं।
विमान की आपात लैंडिंग
न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार यह घटना 13 मार्च 2025 को शाम लगभग 5:15 बजे की है। बोइंग 737-800 फ्लाइट कोलोराडो स्प्रिंग्स से डलास-फोर्ट वर्थ जा रही थी। तभी अचानक से विमान के इंजन में कंपन की रिपोर्ट सामने आई । ऐसे में डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान की आपात लैंडिंग करवाई गई। इसी दौरान टैक्सी करते समय फ्लाइट आग की चपेट में आ गई। विमान में 172 यात्री और छह चालक दल के सदस्य विमान में सवार थे।
यह भी पढ़ें- 172 पैसेंजर्स को लेकर जा रहे विमान में लगी आग, अमेरिका में टला बड़ा हादसा
आग का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विमान जैसे ही डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुआ, फौरन विमान का इंजर धूं-धूं करके जलने लगा। आग इतनी भयंकर थी कि आसपास के लोगों में खलबली मच गई। विमान के इंजन में लगी आग से काला धुआं निकलने लगा और पूरे एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया।
#BreakingNews 🚨American Airlines plane catches fire at Denver airport 🔥
Watch 📹#DenverAirport pic.twitter.com/qcVwU8IORX
— Mint (@livemint) March 14, 2025
पखें पर खड़े हुए यात्री
रिपोर्ट्स की मानें तो आग लगने के बाद आपातकालीन स्लाइड्स की मदद से यात्रियों को विमान से नीचे उतारा गया। वहीं कुछ यात्रियों को धुएं के बीच विमान के पंखों पर खड़ा देखा गया। खबरों की मानें तो सभी यात्री और चालक दल पूरी तरह से सुरक्षित हैं। इस हादसे में किसी के भी घायल की सूचना नहीं है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने जल्दी ही आग पर काबू पा लिया। फेडरेल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) ने घटना की जांच कर रहा है।
यह भी पढ़ें- क्या अमेरिका में खत्म होगी ‘जन्मजात नागरिकता’? ट्रम्प प्रशासन ने कोर्ट में दायर की याचिका
Current Version
Mar 14, 2025 10:08
Edited By
Sakshi Pandey
Read More at hindi.news24online.com