Happy Holi 2025 know difference between dhulandi and rang panchami date and tradition

Holi and rang Panchami 2025: होली और रंग पंचमी दोनों ही रंगों के त्योहार है, लेकिन इन दोनों में कुछ महत्वपूर्ण अंतर होते हैं. आमतौर पर लोग यह सोचते हैं कि होली और रंग पंचमी एक ही दिन मनाई जाती हैं, लेकिन वास्तव में ये दो अलग-अलग पर्व हैं, जिनकी अपनी विशेषताएं, मान्यताएं  और परंपराएं हैं.

होली का महत्व और उत्सव

होली हिंदू धर्म का एक प्रमुख पर्व है, जिसे ‘रंगों का त्योहार’ कहा जाता है. यह फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. वैसे तो बसंत पंचमी के दिन से ही होली की शुरुआत मानी जाती है, लेकिन मुख्य रूप से होली दो दिन का त्योहार होता है. पहले दिन को ‘होलिका दहन’ किया जाता है, जबकि दूसरे दिन रंग खेलने की परंपरा है. आज 14 मार्च 2025 को होली मनाई जा रही है. वहीं कुछ जगहों पर 15 मार्च को भी होली खेली जाएगी.

होलिका दहन: इस दिन लोग लकड़ी और उपलों से अग्नि जलाकर होलिका दहन करते हैं. यह प्रह्लाद और होलिका की पौराणिक कथा से जुड़ा है, जिसमें भक्त प्रह्लाद की भक्ति की जीत और बुराई के नाश का संदेश मिलता है.

रंग वाली होली: अगले दिन, जिसे धुलंडी या धुलेटी कहा जाता है, लोग एक-दूसरे पर रंग और गुलाल लगाकर इस त्योहार का आनंद लेते हैं.

रंग पंचमी का महत्व और उत्सव

रंग पंचमी होली के पांचवें दिन मनाई जाती है, यानी चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को. बता दें कि रंगपंचमी 19 मार्च 2025 को है. यह खासतौर पर मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और कुछ अन्य राज्यों में बड़े धूमधाम से मनाई जाती है.

आध्यात्मिक महत्व: रंग पंचमी को देवी-देवताओं को रंग अर्पित करने का पर्व माना जाता है. यह सकारात्मक ऊर्जा और शुभता का प्रतीक है.

खास आयोजन: इस दिन विशेष रूप से धूमधाम से गेर यात्रा, जुलूस और रंगोत्सव आयोजित किए जाते हैं. इंदौर, उज्जैन, नासिक और पुणे में यह पर्व बहुत प्रसिद्ध है.

क्या होली और रंगपंचमी एक साथ मनाई जाती हैं?

नहीं, होली और रंग पंचमी अलग-अलग दिन मनाई जाती हैं. होली पहले आती है और रंग पंचमी उसके पांच दिन बाद मनाई जाती है. हालांकि, दोनों त्योहारों में रंगों का खास महत्व है. 

ये भी पढ़ें: Happy Holi 2025 Wishes in Bhojpuri: भोजपुरी में दें होली की शुभकामनाएं, कहें होली बा…
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Read More at www.abplive.com