Nazara Tech Shares: COO का इस्तीफा, 1% से अधिक टूट गए शेयर – nazara technologies share price slips over 1 percent on coo sudhir kamath to step down

Nazara Tech Shares: गेमिंग और स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म नजारा टेक के सीओओ (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) सुधीर कामत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसका झटका शेयरों पर भी दिख रहा है और इंट्रा-डे में आज यह एक फीसदी से अधिक टूट गया। निचले स्तर पर खरीदारी से गिरावट संभली लेकिन अब भी यह काफी दबाव में है। करीब ढाई साल तक कंपनी से जुड़े रहने के बाद 1 अप्रैल से सुधीर कामत कंपनी के सीओओ नहीं रह जाएगें। इस खुलासे पर बीएसई पर इसके शेयर आज 0.61 फीसदी की गिरावट के साथ 932.00  रुपये के भाव पर बंद हुए हैं। इंट्रा-डे में यह 1.36 फीसदी फिसलकर 924.95 रुपये तक आ गया था।

Nazara Tech के सीओओ क्यों छोड़ रहे हैं कंपनी?

सुधीर कामत अक्टूबर 2022 में नजारा टेक के सीओओ बने थे। उन्हें यह जिम्मेदारी ऐसे समय में मिली थी, जब देश की सबसे पुरानी गेमिंग कंपनियों में शुमार नजारा टेक में लीडरशिप में बड़े बदलाव हो रहे थे। साढ़े सात साल तक पद पर रहने के बाद सीईओ मनीष अग्रवाल ने इस्तीफा दिया था और उनके बाद कंपनी के फाउंडर Nitish Mittersain सीईओ बने थे। नजारा के पहले सुधीर ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर Sparskills Technologies शुरू किया था जिसने ऑनलाइन पोकर प्लेटफॉर्म 9stacks शुरू किया था। वह मैकिंसी (McKinsey), सन ग्रुप प्राइवेट इक्विटी (Sun Group Private Equity) और सुंटेरा एनर्जी (Suntera Energy) में भी काम कर चुके हैं। अब वह नजारा टेक से भी निकल रहे हैं और कंपनी का कहना है कि उन्होंने अपने परिवार से साथ होमटाउन दिल्ली में अधिक समय बिताने के लिए इस्तीफा दिया है।

एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?

नजारा टेक के शेयरों ने पिछले साल चार ही महीने में फटाफट 90 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया था। पिछले साल 27 मई 2024 को यह 590.85 रुपये पर था जो इसके शेयरों के लिए एक साल का निचला स्तर है। इस निचले स्तर से चार ही महीने में यह 90 फीसदी से अधिक उछलकर 19 सितंबर 2024 को 1124.15 रुपये पर पहुंच गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। हालांकि शेयरों की तेजी यहीं थम गई और फिलहाल इस रिकॉर्ड हाई से यह 17 फीसदी डाउनसाइड है।

Read More at hindi.moneycontrol.com