Tushar Gandhi comment on RSS: केरल के तिरुवनंतपुरम में एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के परपोते तुषार गांधी ने कुछ ऐसा कह दिया कि बवाल मच गया. तुषार गांधी ने कहा कि आरएसएस इस देश में ‘कैंसर’ फैला रहा है. इस टिप्पणी के बाद आरएसएस कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध किया और उनके खिलाफ नारेबाजी की.
तुषार गांधी बुधवार (12 मार्च) को तिरुवनंतपुरम जिले के नेय्याट्टिनकारा में गांधीवादी नेता गोपीनाथन नायर की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘राष्ट्र की आत्मा कैंसर से पीड़ित है और संघ परिवार इसे फैला रहा है.’ उनकी इस टिप्पणी से आरएसएस कार्यकर्ता नाराज हो गए और तुषार गांधी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और उनसे माफी की मांग की.
‘गांधी की जय’ के नारे लगाते रहे तुषार
विरोध प्रदर्शन के बावजूद तुषार गांधी अपने बयान पर अड़े रहे और वहां से जाने से पहले ‘गांधी की जय’ के नारे लगाए. इस दौरान टकराव की स्थिति देखने को मिली क्योंकि प्रदर्शनकारियों ने उनकी कार को रोक लिया था, लेकिन तुषार गांधी लगातार ‘गांधी अमर रहें’ और ‘आरएसएस मुर्दाबाद’ जैसे नारे लगाते रहे.
केरल कांग्रेस ने की बीजेपी-आरएसएस की आलोचना
बापू के परपोते के खिलाफ हुए विरोध प्रदर्शन को लेकर केरल कांग्रेस के अध्यक्ष के. सुधाकरण ने बीजेपी-आरएसएस के साथ-साथ लेफ्ट सरकार को भी निशाने पर लिया. सुधाकरण ने कहा कि बीजेपी-आरएसएस कार्यकर्ताओं के इस कृत्य से धर्मनिरपेक्ष केरल का अपमान हुआ है. उन्होंने कहा, ‘बीजेपी और आरएसएस को गोडसे का भूत सता रहा है. जो लोग गांधीजी और धार्मिक ताकतों का मजाक उड़ाते हुए गोडसे का महिमामंडन करते हैं, उनके लिए केरल की धर्मनिरपेक्ष धरती पर कोई जगह नहीं है.’
धर्मनिरपेक्ष, लोकतंत्र के लिए खतरा: सुधाकरण
केरल कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘यह कहने में क्या गलत है कि संघ परिवार, जिने देश की आत्मा को संक्रमित कर दिया है? वे धर्मनिरपेक्ष मूल्यों, लोकतंत्र और स्वतंत्रता के लिए खतरा हैं. फासीवाद के पैरोकार आरएसएस और भाजपा ने जो किया, वह गांधी का अपमान है. सीपीएम को कम से कम यह तो स्पष्ट करना चाहिए कि गांधीजी के पोते को भी नहीं बख्शने वाली भाजपा फासीवादी है या नहीं. धर्मनिरपेक्ष केरल इस कृत्य को माफ नहीं करेगा.’
Read More at www.abplive.com