UP News: होली का त्योहार शांतिपूर्वक मनाने और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए संभल पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जामा मस्जिद के बाहर पुलिस फोर्स तैनात की गई है, जबकि शहर की 10 मस्जिदों को ढंका गया है ताकि रंग पड़ने जैसी कोई घटना न हो.
संभल जिले का माहौल पहले से संवेदनशील माना जाता रहा है. SP केके बिश्नोई ने बताया कि एक हजार से ज्यादा लोगों को पाबंद किया गया है और 49 अति संवेदनशील स्थलों की पहचान की गई है. उन्होंने कहा, “होली का जुलूस जहां से निकलेगा, वहां पुलिस की तैनाती रहेगी. किसी को जबरदस्ती रंग लगाने या अभद्रता करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. यदि किसी के साथ कोई जबरदस्ती होती है, तो तुरंत पुलिस चौकी में रिपोर्ट करें.”
धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर विशेष बैठक
संभल ASP श्रीश्चंद्र ने बताया कि धार्मिक स्थलों के मुतवल्लियों के साथ विशेष बैठक हुई थी. उन्होंने कहा, “जुलूस मार्ग में पड़ने वाली 10 मस्जिदों के मुतवल्लियों और प्रबंधकों ने इस पर सहमति जताई है कि उन्हें ढंका जाएगा, जिससे उन पर रंग न पड़े.”
1200 से ज्यादा होलिका दहन कार्यक्रम, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
संभल जिले में 1200 से ज्यादा स्थानों पर होलिका दहन कार्यक्रम आयोजित किए गए है . इसके लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. पुलिस टीम लगातार संवेदनशील इलाकों में गश्त कर रही है और पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. प्रशासन ने शहरवासियों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की है. पुलिस ने साफ किया है कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
अलीगढ़ में होली से पहले तिरपाल से ढकी गईं मस्जिद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस भी रहेगी तैनात
Read More at www.abplive.com