Holi 2025 one thing can cure the intoxication of Bhang pinch useful for you on Holi

होली का त्योहार भारत के प्रमुख त्योहारों में से एक माना जाता है, इस दिन सभी लोग एक दूसरे को रंग लगाते हैं और घरों में तरह-तरह के पकवान, गुझियां और मिठाईयां बनाई जाती है जो इस दिन में और भी चार चांद लागा देती हैं. कई लोग होली के दिन ठंडाई में भांग मिलाकर पीते हैं जिसमें नशे की मात्रा काफी अधिक होती है. तो आइए आज हम आपको बताते हैं की होली पर भांग के नशे को दूर करने के लिए आप क्या-क्या उपाए कर सकते हैं.

होली के दिन क्यों पीते हैं भांग 
होली एक ऐसा त्योहार है, जिसमें ठंडाई के साथ कई लोग भांग मिलाकर पीने को शुभ मानते हैं, कुछ जगहों पर तो भांग के लड्डू भी खाए जाते हैं. लेकिन ऐसा होता क्यों है? दरअसल हिंदू धर्म में होली के दिन भांग पीना शुभ होता है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि भगवान शिव ने जब ब्रह्मांड की रक्षा करने के लिए समुद्र मंथन से निकले कालकूट नामक विष को ग्रहण किया था तब सभी देवी-देवताओं ने विष की जलन को कम करने के लिए भगवान शिव को भांग और धतूरा अर्पण किया था. इसी कारण से होली पर भांग पीने की परंपरा शुरू हुई थी.

भांग के बारे में जानकारी
भांग को मारिजुआना के नाम से भी जाना जाता है हालांकि इसके पौधे का  साइंटिफिक नाम कैनाबिस सैटिवा है. यह पौधा एक तरह का बारहमासी पौधा है जो गर्म और ह्यूमिडिटी में उगता है. भारत में भांग का इस्तेमाल लगभग 2000 ईसा पूर्व से होता चला आ रहा है. भांग के पौधे की पत्तियों, कलियों और फूलों से भांग को तैयार किया जाता है. 

भांग के नशे को कैसे करें दूर 
भांग का नशा चढ़ने में कम से कम 2 या 3 घंटे लेता है, हालांकि इसका नशा जब चढ़ता है तो काफी ज्यादा समय तक रहता है. भांग का नशा चढ़ने के बाद इंसान होश में नहीं रहता और उसको अपनी किसी भी चीज पर काबू नहीं रहता. तो वहीं भांग के नशे को चुटकियों में भगाने के लिए खट्टे पदार्थों का सेवन किया जा सकता है, जैसे नींबू, दही, इमली आदि. इसके अलावा भांग का नशा उतारने के लिए घी भी इस्तेमाल किया जा सकता है, भुने चने या फिर नारियल पानी भी इस समय भांग के नशे को काटने का काम कर सकता है. 

ये भी पढ़ें – होली के रंग-बिरंगे कलर का होता है अलग-अलग मतलब, अपने को रंग लगाने से पहले पढ़ लें पूरी खबर

Read More at www.abplive.com