डोनाल्ड ट्रंप को समझ में आएगा उनकी हठ का नतीजा, बाजार को राष्ट्रवाद की घुट्टी पिलाने से नहीं चलेगा काम – donald trump will understand the consequences of his stubbornness investors money can be taken out of america in a jiffy

बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि कल भारतीय बाजारों ने शानदार हिम्मत दिखाई थी। काफी खराब संकेतों के बावजूद कल बाजार रिकवर होकर दिन के हाई पर बंद हुए। आज और कल बाजार को शायद एक नया ट्रेंड दें। 22,314 और 22,676, ये 2 मेक ऑर ब्रेक लेवल होंगे। 22,314 यानी कल का लो और 22,676 यानी परसों का हाई। 22,676 और 22,314 का मिड पॉइंट है 22,495। कल हम 22,498 पर बंद हुए। इसका मतलब समझें, हम एक रेंज के ठीक बीच में हैं। कल फिर FIIs की बिकवाली बढ़ी। इन्होंने करीब 2800 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। सिर्फ इंडसइंड बैंक में कल 2100 करोड़ की डिलीवरी बिकी है। काफी हद तक FIIs की बिकवाली इंडसइंड में रही होगी। कल निफ्टी की वीकली एक्सपायरी भी है। ऐसे में बाजार में वोलैटिलिटी थोड़ी बढ़ सकती है।

बाजार: अब आगे क्या ?

अब डॉनल्ड ट्रंप को उनकी हठ का नतीजा समझ में आएगा। अब वो कह रहे हैं कि देश शेयर बाजार से बड़ा है। जहां मार्केट में राष्ट्रवाद जुड़ा,वहां गड़बड़ है। शेयर बाजार राष्ट्रवाद की चिंता नहीं करता, वो अपनी लय में चलता है। शेयर बाजार में अहम ये है कि निवेश में कौन ज्यादा पैसे बनाता है। अगर अमेरिका में पैसा नहीं बनेगा तो पैसा शिफ्ट होगा। पिछले साल अमेरिका में जमकर पैसा बना। वही पैसा वहां से चुटकी में निकल भी सकता है। अगर पैसा भारत में बनेगा तो पैसा यहां आएगा। देखिये चीन में कैसे भर-भर कर पैसा आ रहा है। पैसे को सिर्फ रिटर्न चाहिए,कहानियां नहीं।

Index trading plan: 22295 का स्तर टूटा तो निफ्टी में बढ़ेगी गिरावट, 22571-22651 के जोन में पहला रेजिस्टेंस

निफ्टी पर रणनीति

अनुज का कहना है कि निफ्टी की बेसिक रेंज 22,314-22,676 के जोन में हैं। खरीदारी का जोन 22,375-22,425 है। खऱीदारी के लिएस्टॉपलॉस जोन 22,300 है। 22,575-22,625 रिजेक्ट हो तो बेचें, बिकवाली के लिए स्टॉप लॉस 22,700 पर रखें। दोनों तरफ ट्रेड के लिए तैयार रहें । फटाफट मुनाफा बुक करने के लिए भी तैयार रहें। किसी भी ट्रेंड के लिए 22,300 या 22,700 का इंतजार करें। 22,300 के नीचे मंदी और 22,700 के ऊपर तेजी आएगी।

बैंक निफ्टी पर रणनीति

अनुज का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 47,500-47,800 मेक ऑर ब्रेक लेवल है। अगर 47,500 टूटा तो 47,000 जाने का रास्ता खुलेगा। लेकिन अगर 48,200 पार हुआ तो 48,500-49,000 का रास्ता खुलेगा। बैंक निफ्टी से रिटेल कुछ समय के लिए बिल्कुल दूर रहें। रिटेल ट्रेडर्स बैंक निफ्टी में पैसा नहीं बना पाएंगे। जहां बड़ी मछली हों वहां छोटी मछली को नहीं जाना चाहिए।

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com