Holika Dahan 2025 Totke: यूं तो सभी तीज-त्योहार खुशियों के साथ मनाए जाते हैं और त्योहार खुशियों का प्रतीक भी होते हैं. अलग-अलग रंग अलग अलग पद्धति और प्रथाओं से जुड़े तमाम त्योहारों में एक है होली का त्योहार. पूजा-अर्चना के साथ सुख-समृद्धि के लिए भी त्योहारों को मनाया जाता है.
लेकिन क्या आपको पता है को त्योहारों से आपकी तमाम समस्याएं भी खत्म होती हैं. होली का त्योहार होलिका दहन से शुरू होता है और रंगों की फुहार से सब सराबोर होते हैं. अगर आप नौकरी से परेशान हैं, बिटिया की शादी नहीं हो रही,घर में क्लेश रहता है तो होली का पर्व आपके इन सभी अधूरे कामों को पूरा कर सकता है. बस आपको होलिका दहन पर ये छोटे-छोटे टोटके करने होंगे। ऐसा माना जाता है कि होलिका दहन के वक्त इन्हें करने से बिगड़े काम बन जाते हैं.
विज्ञान ने भले ही देश दुनिया में खूब तरक्की कर ली हो, लेकिन आज भी प्रथाएं, मान्यताएं और अलग-अलग आस्था जीवित है. जन्म होने से लेकर मृत्यु के बीच हमारे बड़े-बुजुर्ग तमाम ऐसी प्रथा और रिवाजों को अपने अमल में ले कर चल रहे हैं, जो शायद आज के युग में हमें अजीब लगे जैसे- नजर उतारना, बुरी बालाओं को उतारना, शुभ काम को करने से पहले कुछ मीठा खाना या ऐसे ही बहुत से टोटके जिनपर विश्वास टिका हुआ है कि ऐसा करने से हमारे लिए अच्छा होगा. इसी तरह के टोटकों को लेकर आचार्य रविन्द्र द्विवेदी ने बताया कि हमारे सनातन में आज भी ऐसे टोटके हैं जिन्हें करने से बिगड़े काम बन जाते हैं.
होलिका दहन में काम आते हैं ये टोटके
बिटिया के विवाह में आ रही बाधा दूर करने के लिए: अगर आपकी बेटी की शादी नहीं हो रही और कई प्रयास के बाद भी बात नहीं बन पा रही है तो होलिका दहन के दिन हल्दी की 5 गांठों को लेकर अपनी बेटी के ऊपर से 7 बात क्लॉक वॉयस घूमकर होलिका दहन के वक्त अग्नि में फेंक दें, जिससे आपकी बेटी की शादी की सभी रुकावटें खत्म हो जाएंगी.
घर के कलह-क्लेश को दूर करने का टोटका: अगर आपके घर में क्लेश होते हैं और आए दिन आप उनसे जूझते हैं तो इस समस्या को भी होलिका दहन के दौरान खत्म किया सकता है. सरसों के एक चुटकी दाने लेकर उसे 6 बार सीधा और एक बार उल्टा अपने ऊपर से घुमाएं और ऐसा घर के सभी लोगों के साथ करें और उस सरसों के दानों को होलिका में डाल दें जिससे माना जाता है कि क्लेश खत्म होते हैं.
नकारात्मक ऊर्जा से छुटकारा पाने के लिए टोटका: अगर आप पर किसी बुरी शक्तियों का असर है तो आप होलिका दहन के वक्त करें ये काम ,अपनी लंबाई का धागा लेकर उसे अपने सिर से लेकर पांव तक नाप लें और फिर उसे अपने सिर के ऊपर से 7 बार सीधा घुमाकर होली की अग्नि में डाल कर भस्म कर दें, जिससे आपके ऊपर की सभी नेगेटिव एनर्जी खत्म हो जाएगी.
शारीरिक बीमारी को दूर करने का टोटका: अगर आपको किसी बीमारी या शारीरिक दोष से परेशान है तो शरीर में हल्दी और बेसन का उबटन लगाकर उसे रगड़ें और उससे निकलने वाले गंदगी को इकट्ठाकर होली दहन के वक्त जलती अग्नि में उसे फेंक दें, जिससे आपकी समस्याओं कम किया जा सकता है.
इन सभी टोटकों को लोग जमाने से करते चले आ रहे हैं और ये प्रथा ,परंपरा में ये शामिल हैं. भले ही अब विज्ञान आगे बढ़ रहा हो लेकिन इनका वजूद आज भी कायम है. पूजन पाठ करने वाले विद्वान आज भी इन टोटकों के जरिए कुछ इंसानी समस्याओं को दूर करने की बात करते हैं. हालाकि ये सभी टोटके अपनी निजी सूझ बूझ पर निर्भर हैं, इसके कोई ऐसे प्रमाण नहीं मिले हैं जिन्हें पुख्ता माना जाए. लेकिन इन्हें मानने वाले आज भी तमाम लोग हैं.
ये भी पढ़ें: Guru Gochar 2025: गुरु 2025 में एक नहीं, दो नहीं तो कितनी बार बदलेंगे राशि, इससे किन राशियों को रहना होगा सावधान
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com