Holi 2025 Keep this colorful fruit chaat with sweets at home on this festival feel refresh

होली का त्योहार रंगों का त्योहार है. होली आते ही सभी के घरों में अलग-अलग तरह के पकवान बनने लगते हैं. लेकिन आप इस बार कुछ अलग करके अपनी होली की स्पेशल बना सकते हैं. आप इस बार होली पर मिठाईयों के साथ मेहमानों के लिए कलरफुल फ्रूट चाट बना सकते हैं जो न सिर्फ खाने में स्वादिष्ट होगी बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद रहेगी.

 

होली पर करें ये काम

होली पर आप खास फ्रूट चाट बनाने के लिए आप मौसम के अनुसार ताजा फलों का इस्तेमाल कर सकते हैं. होली पर फ्रूट चाट के लिए आप आम, पपीता, स्ट्रोबेरी, केला, अंगूर और अनार जैसे कई मौसमी फलाें का इस्तेमाल कर सकते हैं.

 

होली पर ऐसे बनाएं फ्रूट चाट

होली पर फ्रूट चाट बनाने के लिए आम, पपीता, स्ट्रोबेरी, केला, अंगूर और अनार आदि फलों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. इसके बाद इन सभी फलों का एक बड़े बाउल में मिलाएं.

 

चटपटे मसालों का लगाएं तड़का

बड़े बाउल में सभी फलों को मिलाने के बाद आप उसमें चटपटे मसालों का तड़का लगा सकते हैं. मसालों का तड़का लगाने के लिए आप फ्रूट्स में थोड़ा सा चाट मसाला, ताजे पुदीने की पत्तियां और नींबू का रस मिला सकते हैं. ये सभी मसाले फलों की मिठास में एक चटपटा स्वाद ला देंगे. जो होली पर आपके घर आने वाले मेहमानों काे खुश कर देगा.

 

फ्रूट चाट अलग अंदाज में करें सर्व

होली के दिन आप फ्रूट चाट बनाने के साथ इसे अलग अंदाज में पेश भी कर सकते हैं. आप मेहमानों के लिए फ्रूट चाट को रंगीन कटोरे या गिलास में परोस सकते हैं. त्योहार पर मिठाईयों के साथ फ्रूट चाट का यह आइडिया मेहमानों को खूब पसंद आएगा. वहीं जो लोग मिठाई या गुजिया खाकर बोर हो चुके हैं, वो ये फ्रूट चाट खाकर खुद को रिफ्रेश कर सकते हैं.

 

फ्रूट चाट देगी ठंडक 

होली आ रही है और गर्मियों का मौसम भी शुरू हो गया है. ऐसे में होली के दिन फ्रूट चाट का आइडिया शरीर को हेल्दी रखने के साथ आपके शरीर को ठंडा भी रखेगा. इसके अलावा ये एक हेल्दी ऑप्शन भी है, जिससे आप अपने फेस्टिवल को खास बना सकते हैं.

 

Read More at www.abplive.com