
ललित मोदी
भारत की नागरिकता छोड़ने के बाद आईपीएल के पूर्व फाउंडर मेंबर में से एक ललित मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है। जिसमें उन्होंने उस देश की फोटो शेयर की है जहां नागरिकता उन्होंने ली है। वानुअतु के प्रधानमंत्री जोथम नापत ने उनके पासपोर्ट जारी होने पर मुहर लगाई। वनातु के प्रधानमंत्री ने सिटीजनशिप कमीशन को उनका वनातु पासपोर्ट रद्द करने के निर्देश देने के बाद ललित मोदी ने यह फोटो शेयर की है।
क्या लिखा सोशल मीडिया पर?
फोटो शेयर कर ललित मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, “वनातु एक खूबसूरत देश है। आपको इसे अपनी यात्रा सूची में जरूर शामिल करना चाहिए। प्रदूषण और शोर से दूर। वाकई स्वर्ग जैसा देश।” इसके अलावा उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी फोटो शेयर की। उन्होंने इंस्टा के पोस्ट में लिखा कि खूबसूरत देश में खूबसूरत समंदर.
2010 में छोड़ा देश
जानकारी के मुताबिक, 7 मार्च को ललित मोदी ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में अपना भारतीय पासपोर्ट जमा करने के लिए आवेदन दायर किया। इसके बाद यह बात सभी के सामने आई। तभी से ऐसा माना जा रहा है कि ललित ने दक्षिण प्रशांत द्वीप के राष्ट्र वानुअतु की नागरिकता ले ली है। ललित ने साल 2010 में भारत छोड़ दिया था और तभी से दावा था कि वह लंदन में रह रहा है।
वनातु ने रद्द की पासपोर्ट
रिपब्लिक ऑफ वनातु द्वारा जारी आधिकारिक मीडिया स्टेटमेंट में कहा गया, “मैंने नागरिकता आयोग को निर्देश दिया है कि वह अंतरराष्ट्रीय मीडिया में हाल ही में हुए खुलासों के बाद ललित मोदी को जारी वनातु पासपोर्ट रद्द कर दें।”
आगे कहा गया,”उनके आवेदन के दौरान की गई इंटरपोल स्क्रीनिंग सहित सभी मानक पृष्ठभूमि जांचों में कोई आपराधिक दोष सिद्ध नहीं हुआ, मुझे पिछले 24 घंटों में पता चला है कि इंटरपोल ने पर्याप्त न्यायिक साक्ष्यों के अभाव में ललित मोदी पर अलर्ट नोटिस जारी करने के भारतीय अधिकारियों के अनुरोधों को दो बार खारिज कर दिया है।”
ललित मोदी पर क्या है आरोप
ललित मोदी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष रह चुके हैं, उनपर आईपीएल बोली में हेराफेरी, मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम, 1999 (FEMA) का उल्लंघन करने का आरोप है। बिना परमिशन फंड ट्रांसफर सहित फाइनेंशियल गड़बड़ी के लिए जांच के दौरान उन्होंने 2010 में भारत छोड़ दिया था।
बता दें कि अगर ललित मोदी का भारतीय पासपोर्ट रद्द करने का अनुरोध स्वीकार कर लिया जाता है, तो वे ब्रिटेन में अवैध विदेशी बन सकते हैं क्योंकि वनातु भी उनकी नागरिकता रद्द कर रहा है।
ये भी पढ़ें:
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अभी कैसी है तबीयत? सीने में दर्द के बाद AIIMS में हुए थे भर्ती
‘रिमांड में मेरे साथ मेंटल एंड ओरल टॉर्चर, दी गई धमकी’, जज के सामने रोई सोना तस्करी में शामिल एक्ट्रेस रान्या राव
Latest India News
Read More at www.indiatv.in