स्टारप्लस पर फिर होगी कार्तिक-नायरा की वापसी! इस शो में लीप के बाद लीड एक्टर्स बनेंगे मोहसिन-शिवांगी

Mohsin-Shivangi: मोहसिन खान और शिवांगी जोशी जल्द ही स्टारप्लस पर अपनी केमिस्ट्री से दर्शकों का दिल जीतने आ रहे हैं. दोनों का नाम ‘झनक’ सीरियल के लिए सामने आ रहा है, जिसमें वह दोनों लीप के बाद लीड एक्टर्स के तौर पर दिखाई देंगे.

Mohsin-Shivangi: स्टारप्लस के लंबे वक्त से चले आ रहे पॉपुलर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में मोहसिन खान और शिवांगी जोशी ने कार्तिक और नायरा के किरदार में जान डाल दी. दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया, लेकिन जब दोनों ने यह शो छोड़ा तब इसका असर सीरियल के टीआरपी पर भी देखने को मिला था. इसके बाद वह दोनों म्यूजिक वीडियो में दिखे, लेकिन किसी सीरियल या शो में उन्हें साथ नहीं देखा गया. फैंस उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को बहुत मिस कर रहे हैं. ऐसे में अब उनके लिए खुशखबरी है. यह दोनों एक बार फिर एक साथ लीड रोल प्ले करते दिखेंगे.

झनक में लीप के बाद दिखेंगे मोहसिन-शिवांगी

मोहसिन खान और शिवांगी जोशी एक बार फिर स्टारप्लस पर वापसी करने वाले हैं. दोनों एक साथ ‘झनक’ सीरियल में लीप के बाद दिखेंगे. इस वक्त शो में झनक, अनिरुद्ध और अर्शी की कहानी दिखाई जा रही है. टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में रहने वाला सीरियल पिछले कई वक्त से टॉप 10 में भी अपनी जगह बनाने में जूझ रहा है. ऐसे में मेकर्स शो की टीआरपी को बेहतर करने के लिए इस पसंदीदा जोड़ी को कास्ट कर सकते हैं. हालांकि, इसपर अभी मेकर्स और स्टार्स की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?

शिवांगी जोशी का अपकमिंग प्रोजेक्ट

शिवांगी जोशी का नाम राम कपूर के पॉपुलर सीरियल ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ के सीजन 3 के लिए सामने आ रहा है. इस सीरियल में एक्ट्रेस हर्षद चोपड़ा के साथ नजर आ सकती हैं. पहले इसके लिए प्रणाली राठौड़ के नाम की खबरें तेज है.

Read More at www.prabhatkhabar.com