सस्ता हो गया सोना, खरीदारी से पहले जान लें ताजा भाव

Gold Rate Today: सोने और चांदी की कीमतों में इन दिनों काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. MCX पर सोना 39 रुपए सस्ता होकर प्रति 10 ग्राम 85,987 रुपए पर पहुंच गया है. वहीं चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली है. सिल्वर 425 रुपए महंगा होकर 95155 रुपए प्रति किलो के भाव पर बिक रही है. आइए समझते हैं कि इंटरनेशनल मार्केट में सोना किस भाव पर चल रहा है. 

क्या है इंटरनेशनल बाजार में सोने का भाव?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नए टैरिफ लगाए जाने के बाद बढ़ते ट्रेड वॉर के बीच डॉलर के कमजोर होने और सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग के कारण मंगलवार को सोने की कीमतों में उछाल आया. स्पॉट गोल्ड 0.7% बढ़कर 2,914 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. इस साल अब तक बुलियन में 11% से अधिक की तेजी आई है और 24 फरवरी को यह 2,956.15 डॉलर के रिकॉर्ड हाई लेवल पर पहुंच गया. यू.एस. गोल्ड फ्यूचर्स 0.8% बढ़कर 2,925.1 डॉलर पर पहुंच गया.

सर्राफा बाजार में कितना है रेट?

भूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की लिवाली बढ़ने तथा मजबूत वैश्विक रुख के कारण मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने का भाव 1,100 रुपए बढ़कर 89,000 रुपए के स्तर पर पहुंच गया. अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी. 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,100 रुपए बढ़कर 89,000 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. इसका पिछला बंद भाव 87,900 रुपए प्रति 10 ग्राम था. 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,100 रुपए बढ़कर 88,600 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया. इसका पिछला बंद भाव 87,500 रुपए प्रति 10 ग्राम था.

Read More at www.zeebiz.com