Samsung Flexible Briefcase एक फोल्डेबल लैपटॉप है जो 18.1 इंच के QD-OLED डिस्प्ले के साथ आता है इसमें QHD+ (2,000 x 2,664 पिक्सल) रिजॉल्यूशन है। पिक्सल डेंसिटी 184 PPI है। इसका गैर-परंपरागत डिजाइन इसे बेहद खास बनाता है। यह देखने में लैपटॉप तो बिल्कुल नहीं लगता है, और फोल्ड होकर एक ब्रीफकेस बन (via) जाता है। इसके जब दोनों साइड बीच में आकर मिलते हैं तो एक हैंडल पर बंद हो जाते हैं जिससे इसे आसानी से हाथ में लटकाकर ले जाया जा सकता है, जैसे हम किसी सूटकेस को ले जा रहे हों। इसमें पावर और वॉल्यूम बटन भी दिए गए हैं।
प्रोटोटाइप के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 4.5R फोल्डिंग रेडियस है। कथित तौर पर इसे एक टिकाऊ फोल्डिंग डिस्प्ले डिवाइस बताया गया है। लैपटॉप का स्क्रीन साइज देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि क्रिएटर्स के लिए यह काफी उपयोगी हो सकता है। सैमसंग ने अपने फोल्डेबल लैपटॉप को अभी सिर्फ एक कॉन्सेप्ट प्रोटोटाइप के तौर पर दुनिया के सामने रखा है। इसे कमर्शियल रूप में लॉन्च होने में अभी वक्त लग सकता है।
सैमसंग के अलावा कुछ और दिग्गज ब्रांड्स ने भी अपने इनोवेटिव लैपटॉप पेश किए हैं। इनमें Lenovo भी एक नाम है जिसने अपना सोलर पैनल वाला लैपटॉप पेश किया है। कंपनी का दावा है कि यह सूरज की रोशनी में रख देने पर चार्ज होता रहता है। कहा गया है कि सूरज की सीधी पड़ती रोशनी में लैपटॉप को 20 मिनट रख देने पर ही यह 1 घंटे का वीडियो प्लेबैक दे सकता है। हालांकि यह भी एक प्रोटोटाइप ही है। इनके बहुत जल्द मार्केट में आने की संभावना नहीं है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Read More at hindi.gadgets360.com