डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका के राष्ट्रपति।
वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अक्सर उनके चौंकाने वाले फैसलों के लिए जाना जाता है। ट्रंप ने अपने एक ऐसे ही फैसले से सबको हैरान कर दिया है। उनकी एक घोषणा ने क्रिप्टोकरेंसी की चाल ही बदल दी है। बता दें कि ट्रंप की इस आश्चर्यजनक घोषणा के बाद क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में काफी तेजी आई है। इससे आने वाले समय में ऑनलाइन मुद्रा के क्षेत्र व्यापक बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है। ट्रंप ने कहा कि वे चाहते हैं कि अमेरिकी सरकार रणनीतिक रिजर्व कोष में विभिन्न प्रकार की डिजिटल परिसंपत्तियों को खरीदे और रखे।
उनकी यह घोषणा ट्रंप के अस्थिर क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों को अपने सार्वजनिक समर्थन के बैरोमीटर के रूप में उपयोग करने के बढ़ते प्रयासों को उजागर करती है। ट्रंप ने रविवार को सोशल मीडिया पर कहा कि उनकी सरकार एक ‘क्रिप्टो स्ट्रैटेजिक रिजर्व’ बनाने की दिशा में काम कर रही है, जिसमें कम-ज्ञात क्रिप्टोकरेंसी एक्सआरपी, सोलाना और कार्डानो शामिल होंगे। बाद में उन्होंने एक और पोस्ट के साथ कहा कि उनके नियोजित रिजर्व में बिटकॉइन और ईथर भी शामिल होंगे। ये दो सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी हैं।
ट्रंप की घोषण से क्रिप्टोकरेंसी में आई तेजी
राष्ट्रपति ट्रंप की इस घोषणा से क्रिप्टो की कीमतों में हाल ही में हुई बिकवाली के बाद थोड़ी तेजी देखने को मिली। पिछले सप्ताह 80,000 डॉलर से नीचे गिरने के बाद बिटकॉइन करीब 95,000 डॉलर तक पहुंच गया। रविवार को ट्रंप की घोषणा के बाद एक्सआरपी, सोलाना और कार्डानो की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिला। लेकिन सोमवार दोपहर तक कीमतें लगभग उसी स्तर पर आ गईं, जहां वे ट्रंप की घोषणा से पहले थीं। ट्रंप द्वारा कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की योजना की पुष्टि के बाद सोमवार को अमेरिकी शेयरों में भी तेज गिरावट आई। (एपी)
Latest World News
Read More at www.indiatv.in