youtube to soon get major upgrade to look more like netflix and amazon creators will get this benefit

वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म YouTube में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. कई रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कंपनी अब सब्सक्रिप्शन-बेस्ड कंटेट की तरफ ज्यादा ध्यान लगाएगी. नेटफ्लिक्स और अमेजन की तरह यहां भी थर्ड-पार्टी कंटेट इंटीग्रेट किया जा सकता है. दरअसल, YouTube विज्ञापनों के अलावा अन्य तरीकों से भी पैसा कमाने के रास्ते खोज रही है. इसके चलते पूरे प्लेटफॉर्म के लेआउट को भी रीडिजाइन करने की योजना बनाई जा रही है. आइए जानते हैं कि इस बारे में और क्या-क्या जानकारी सामने आई है.

कैसा होगा रीडिजाइन्ड प्लेटफॉर्म?

रिपोर्ट्स के अनुसार, YouTube ऐप का लेआउट दोबारा डिजाइन किया जाएगा और इस बारे इसे नेटफ्लिक्स या डिज्नी प्लस जैसा लुक दिया जा सकता है. इसमें शोज को एक अलग जगह पर दिखाया जाएगा. इसी तरह पेड सब्सक्रिप्शन सर्विसेस के लिए अलग से सेक्शन दिया जा सकता है. क्रिएटर्स के लिए इस नए डिजाइन में काफी कुछ होगा. क्रिएटर्स को अपने शोज के एपिसोड्स और सीजन दिखाने के लिए डेडिकेटेड शो पेज मिलेंगे, जो अभी तक उपलब्ध नहीं है. इसकी मदद से व्यूअर्स के लिए अपने मनपसंद क्रिएटर्स के शोज देखना आसान हो जाएगा.

YouTube से ही कई सर्विसेस के लिए किया जा सकेगा साइन-अप

अमेजन अभी अपनी ऐप पर कई स्ट्रीमिंग सर्विसेस के सब्सक्रिप्शन ऑफर करती है. इसी तरह YouTube पर भी कई सर्विसेस में लॉग-इन की सुविधा मिलेगी. यूजर्स बिना YouTube से बाहर आए इनकी सर्विसेस को सब्सक्राइब कर सकेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, नया डिजाइन पेड सर्विसेस के साथ-साथ क्रिएटर्स के शोज को डिस्कवरी को आसान बनाने का काम करेगा. इसकी टाइमलाइन अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि अगले कुछ महीनों में यूजर्स को YouTube का एक नया रूप देखने को मिलेगा.

विज्ञापन दिखाने का तरीका भी बदलेगी YouTube

यूट्यूब ने कहा है कि 12 मई से वीडियो के नैचुरल ब्रेकप्वाइंट पर विज्ञापन नजर आएंगे. इसका मतलब है कि अभी जैसे वीडियो के बीच में कहीं भी विज्ञापन चलना शुरू हो जाते हैं. इसे बदलकर अब कंपनी किसी सीन या डायलॉग के बीच विज्ञापन नहीं दिखाएगी. अब ये विज्ञापन किसी सीन के ट्रांजिशन पर पॉज पर प्लेस किए जाएंगे. इससे वीडियो देखने का अनुभव बेहतर होगा और क्रिएटर्स की कमाई भी बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें-

अब टेंपरेचर भी माप सकेगी Galaxy Ring, Samsung जोड़ेगी यह नया फीचर, पेटेंट से हुआ खुलासा

Read More at www.abplive.com