ggw vs upw wpl 2025 first inning gujarat giants gave up warriorz target of 187 runs beth mooney misses century

Gujarat giants gave UP warriorz: विमेंस प्रीमियर लीग के 15वें  मैच में गुजरात जायंट्स की सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी ने यूपी वारियर्स के खिलाफ 96 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि वह अपने शतक से चूक गई लेकिन उन्होंने अपनी पारी से सभी दर्शकों का दिल जीता. उनके आलावा हरलीन देओल ने 45 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. गुजरात ने यूपी वारियर्स के सामने जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य रखा है.

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी. दयालन हेमलता 2 के स्कोर पर चिनले हेनरी की गेंद पर आउट हो गई थी. इसके बाद बेथ मूनी ने हरलीन देओल के साथ मिलकर 101 रनों की शतकीय साझेदारी की. हरलीन देओल ने 32 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली, इसमें उन्होंने 6 चौके लगाए. 

कप्तान ऐश गार्डनर 11 के स्कोर पर आउट हुई. डिएंड्रा डॉटिन 17 बनाकर सोफी एक्लेस्टोन का शिकार हुई. एक छोर पर विकेट गिरते रहे लेकिन दूसरे छोर पर मौजूद सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी का बल्ला चलता रहा. 

शतक से चूकि बेथ मूनी 

बेथ मूनी ने शानदार 96 रनों की पारी खेली, लेकिन वह अपना शतक पूरा नहीं कर पाई. उन्होंने 59 गेंदों में नाबाद 96 रन बनाए. इस पारी में उन्होंने 17 चौके लगाए. बेथ मूनी ने हालांकि सभी फैंस का दिल जीता, दरअसल 19वें ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने एक रन लिया. तब उनके 96 रन हो गए, इसके बाद उन्हें स्ट्राइक नहीं मिली. उन्होंने अपने शतक की परवाह नहीं की और एक रन लिया, इसके लिए उनकी सराहना भी बनती है. इससे पहले उन्होंने विमेंस प्रीमियर लीग में अपना दूसरा अर्धशतक जड़ा.

सोफी एक्लेस्टोन ने लिए 2 विकेट

यूपी वारियर्स की गेंदबाजी की बात करें तो सभी 5 गेंदबाजों ने अपने स्पेल पूरे किए. चिनले हेनरी, कप्तान दीप्ति शर्मा और क्रांति गौड ने 1-1 विकेट लिया. सोफी एक्लेस्टोन ने हरलीन देओल और डिएंड्रा डॉटिन के रूप में 2 विकेट चटकाए. उन्होंने 4 ओवरों में 34 रन दिए. 

Read More at www.abplive.com