March Vrat Tyohar 2025: मार्च का महीना व्रत त्योहार के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस बार मार्च में होली, चैत्र नवरात्रि, शीतला अष्टमी, हिंदू नववर्ष, होलका दहन आदि कई खास पर्व मनाए जाएंगे. खास बात ये है कि मार्च 2025 में चंद्र और सूर्य ग्रहण भी लग रहे हैं. आइए जानते हैं होली से लेकर नवरात्रि तक कौन कौन से त्योहार मार्च में आएंगे.
मार्च 2025 व्रत त्योहार (March Vrat Tyohar 2025 List)
1 मार्च 2025 – फुलैरा दूज, रामकृष्ण जयंती
3 मार्च 2025 – विनायक चतुर्थी
10 मार्च 2025 – आमलकी एकादशी
आमलकी एकादशी को रंगभरी एकादशी भी कहते हैं. इस दिन काशी में रंगोत्सव शुरू हो जाता है.
11 मार्च 2025 – प्रदोष व्रत
13 मार्च 2025 – होलिका दहन, फाल्गुन पूर्णिमा व्रत
होलिका दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है. इस दिन होलिका की पूजा कर उसे दहन किया जाता है. होलिका की अग्नि वातावरण में शुद्धता लाती है.
14 मार्च 2025 – होली, मीन संक्रांति, चंद्र ग्रहण
होली रंगों, प्रेम और सद्भावना का प्रतीका है. इस दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाकर, मिठाई खिलाकर जश्न मनाते हैं. इस साल होली पर मीन संक्रांति है. इस दिन स्नान, दान, सूर्य देव की उपासना से साधक को तेज, बल, ऐश्वर्य और सुख प्राप्त होता है. मीन संक्रांति से एक माह तक खरमास लग जाते हैं और खरमास की अवधि में कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किए जाते. इस साल होली पर साल 2025 का पहला चंद्र ग्रहण लग रहा है, हालांकि ये भारत में दिखाई नहीं देगा.
15 मार्च 2025 – चैत्र माह शुरू
चैत्र का महीना मां दुर्गा की उपासना के लिए श्रेष्ठ माना जाता है. चैत्र में गर्मी तेज हो जाती है. ऐसे में खान-पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
16 मार्च 2025 – होली भाई दूज
17 मार्च 2025 – भालचंद्र संकष्टी चतुर्थी
इस दिन गणपति जी की पूजा विशेष मानी गई है. इसके प्रभाव से संतान को उन्नति प्राप्त होती है. व्यक्ति के समस्त संकटों का नाश होता है
19 मार्च 2025 – रंग पंचमी
मान्यता है कि रंग पंचमी के दिन देवी-देवता धरती पर होली खेलने आते हैं. यही वजह है कि हवा में रंग उड़ाकर होली खेली जाती है.
21 मार्च 2025 – शीतला सप्तमी
22 मार्च 2025 – शीतला अष्टमी, बसोडा
शीतला अष्टमी पर शीतला माता की पूजा की जाती है जो शीतलता की देवी हैं. माना जाता है कि, देवी शीतला अपने भक्तों की कई रोगों से रक्षा करती हैं.
25 मार्च 2025 – पापमोचिनी एकादशी
27 मार्च 2025 – मासिक शिवरात्रि, प्रदोष व्रत
29 मार्च 2025 – चैत्र अमावस्या, सूर्य ग्रहण
इस साल का पहला सूर्य ग्रहण चैत्र अमावस्या पर लग रहा है, हालांकि ये भारत में दिखाई नहीं देगा.
30 मार्च 2025 – हिंदू नववर्ष शुरू, चैत्र नवरात्रि, गुड़ी पड़वा
ब्रह्म पुराण के अनुसार इस दिन ब्रह्मा जी ने सृष्टि निर्माण किया था, इस दिन मां दुर्गा की उपासना का पर्व नवरात्रि भी आरंभ होता है. कहते हैं नवरात्रि में की गई पूजा भक्तों के सारे संकट दूर करती है.
31 मार्च 2025 – गणगौर पूजा
मान्यता है कि इस व्रत को करने से महिलाओं को अखण्ड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इसे गौरी तृतीया के नाम से भी जाना जाता है.
Chaitra Navratri Calendar 2025: चैत्र नवरात्रि कब शुरू होगी, जानें 9 दिनों की पूजा का पूरा कैलेंडर और मुहूर्त
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com