norway company haltbakk bunkers decided to not supply fuel to american military and us ships

Norway Firm stops Fuel Supply to US: नॉर्वे की एक तेल और शिपिंग कंपनी ने देश के बंदरगाहों पर रुके अमेरिकी सैन्य बलों की फ्यूल सप्लाई पर तुरंत रोक लगाने की घोषणा की है. कंपनी का ये फैसला शुक्रवार (28 फरवरी) को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के तनावपूर्ण बैठक के सीधी प्रतिक्रिया के रूप में आया है.

इसके बाद नॉर्वे की कंपनी हॉल्टबैक बंकर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक बयान जारी किया. कंपनी ने साल 2024 में अमेरिकी सेना के करीब 3,000,000 लीटर फ्यूल की सप्लाई की थी.

कंपनी ने फेसबुक पर किया पोस्ट

कंपनी ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “आज हमने टीवी पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के सबसे खराब शो को देखा है. हालांकि, अमेरिका की तरफ से एक टीवी शो दिखाया, लेकिन इसमें यूक्रेन के राष्ट्रपति को खूब तारीफ करनी चाहिए कि उन्होंने इस दौरान धैर्य रखा और शांत रहे.”

इस नतीजा यह रहा कि कंपनी ने घोषणा की, “हमने नॉर्वे के बंदरगाहों पर पहुंचने वाले अमेरिकी जहाजों और नॉर्वे में अमेरिकी सेना की फ्यूल सप्लाई को तुरंत रोक लगाने का निर्णय लिया है.” हालांकि, कंपनी ने अपने फेसबुक पेज पर हेवी ट्रैफिक को देखते हुए पोस्ट को डिलीट कर दिया.

व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में हुई ट्रंप-जेलेंस्की की बैठक

अमेरिका के व्हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में शुक्रवार (28 फरवरी) को रूस-यूक्रेन युद्ध में शांति स्थापित करने और यूक्रेन-अमेरिका के बीच संभावित खनिज समझौते को अंतिम रूप देने के लिए बैठक हुई थी. लेकिन इस बैठक के दौरान दोनों देशों के नेताओं की बातचीत एक तनावपूर्ण स्थिति में बदल गई.

बैठक के दौरान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने यूक्रेने के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की की खुलेआम आलोचना की और उन पर रूस के शांति समझौते को ठुकराते हुए वैश्विक शांति को खतरे में डालने का आरोप लगाया. इस दौरान ट्रंप ने जेलेंस्की पर अमेरिका के समर्थन को उचित सम्मान न देने का भी आरोप लगाया.

यह भी पढे़ंः FedEx के कार्गो प्लेन के इंजन में लगी आग, चिड़िया से टकराने के बाद हुआ हादसा, नेवार्क एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

Read More at www.abplive.com