Share Fall: शिखर से 30% टूटे ये IT शेयर, क्या नुकसान में हैं आप, एक्सपर्ट से जानें अब कौन सी स्ट्रैटजी बचाएगी आपकी जान – share fall these it shares fell 30 percent from the peak are you in loss know from the experts which strategy will save your life now

बाजार में बियर्स का हाहाकार मचा हुआ है। मार्च सीरीज के पहले दिन बाजार ने लाल रंग की होली खेली। 28 फरवरी को बाजार करीब 9 महीने के निचले स्तर पर बंद हुआ। सभी सेक्टर जहां लाल निशान में बंद हुए वहीं आईटी सेक्टर की सबसे ज्यादा पिटाई हुई। 28 फरवरी को आईटी इंडेक्स करीब 4 फीसदी फिसला। निफ्टी IT इंडेक्स अपने शिखर से करीब 19 फीसदी फिसला है और 200 DMA तोड़ने के 4 दिन के अंदर 3000 प्वाइंट गंवा दिए। सेक्टर की दिग्गज कंपनियां अपने शिखर से 30 फीसदी तक फिसल गई है।

गिरावट की क्या है वजह

दरअसल, सेक्टर को लेकर कई तरह के कंसर्न है। कंपनियों के ग्रोथ आउटलुक पॉजिटिव नहीं है। सतर्क आउटलुक के चलते Capgemini के शेयर गिरे है। साल-दर-साल आधार पर 2024 में Capgemini की बुकिंग 0.5% गिरकर 23.8 bn पाउंड रही। US वीजा प्रतिबंध और बदलावों से लागत पर असर संभव है।

वहीं एक्सेंचर ने कर्मचारियों के प्रमोशन 6 महीने के लिए टाल दिए है। कंसल्टेंसी इंडस्ट्री में सुस्ती के चलते कंपनी ने प्रमोशन टालने का फैसला लिया है। कंसल्टेंसी इंडस्ट्री के लिए चुनौती भरा समय है। कंसल्टेंसी इंडस्ट्री के क्लाइंट खर्च को लेकर सतर्क है।

शिखर से 30% टूटे शेयर

आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनियां पर नजर डालें तो LTIM, एम्फैसिस का शेयर अपने शिखर से 30 फीसदी, कोफोर्ज, TCS का शेयर 22 फीसदी, HCL टेक, परसिस्टेंट का शेयर 20 फीसदी, LTTS का शेयर 17 फीसदी, टेक महिंद्रा 16 फीसदी, इन्फोसिस 15 फीसदी और विप्रो का शेयर 7.5 फीसदी टूटा है।

ऐसे में अगर आपको भी LTIMindtree और टाटा एलेक्सी जैसे शेयरों में भारी नुकसान हो रहा है तो आपको अब क्या निवेश रणनीति अपनानी चाहिए? ये बताते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि LTIMindtree एक ऐसी कंपनी है जिसमें लॉस बुक करने की सलाह देना खराब लगता है। शेयर में हो रहा नुकसान महज एक दुर्भाग्य है। शेयर में हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए एवरेजिंग भले ही ना करें लेकिन इसमें से लॉस भी बुक ना करें। इस स्टॉक में थोड़ी और हिम्मत रखने की जरुरत है क्योंकि ये स्टॉक उस कैटेगरी के शेयरों में नहीं है जिनको आप बड़े लॉस में बेचें। अगर आप लॉन्ग टर्म इन्वेस्टर्स है और आपके पास कुछ और समय है ऐसे स्टॉक को पोर्टफोलियो में रखने का तो जरुर रखें।

-share” referrerpolicy=”strict-origin-when-cross-origin” allowfullscreen>

(डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

Read More at hindi.moneycontrol.com